आगरा व्यापार मंडल का तृतीय विशाल रक्तदान शिविर : 1461 यूनिट रक्तदान कर रचा नया इतिहास

आगरा व्यापार मंडल ने रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज पर लगाया रक्तदान शिविर, रक्त वीरों के मेले को देख आश्चर्यचकित हुए अतिथि भी
व्यापारियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे मंत्री, सांसद और मेयर, अपना घर भरतपुर के संस्थापक डॉ बीएम भारद्वाज को विशेष रूप से किया गया सम्मानित
आगरा। रविवार की सुबह जब लोग चाय की प्याली उठाने से पहले ही अपने-अपने घरों से कदम बढ़ा रहे थे, तब दरेसी की गलियों में कुछ और ही दृश्य था। रोज़ाना की खरीदारी और भीड़भाड़ वाला इलाका इस बार मानवता के सबसे बड़े उत्सव का गवाह बना। रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाहर सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी थीं—पर यह कतारें किसी सामान या सुविधा पाने की नहीं, बल्कि रक्तदान जैसे महान कार्य में सहभागी बनने की थीं। हर चेहरे पर उत्साह और भीतर जीवन बचाने का संकल्प झलक रहा था।
दरेसी स्थित रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज में आगरा व्यापार मंडल द्वारा आयोजित तृतीय विशाल रक्तदान शिविर रविवार को ऐतिहासिक सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। इस वर्ष रक्तदाताओं ने विगत वर्ष के 1036 यूनिट रक्तदान के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1461 यूनिट रक्तदान किया। हर 2 घंटे में ढाई सौ लोगों ने एक बार में रक्तदान किया।, जिसमें से 150 महिलाओं की भागीदारी भी प्रेरणा दायक रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपना घर भरतपुर के संस्थापक डॉ बीएम भारद्वाज, केंद्र राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, मेयर हेमलता दिवाकर, अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि अपना घर भरतपुर के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज ने कहा कि आगरा के लोगों की विशेषता है कि वह पात्र व्यक्ति और स्थान को दान करने में पीछे नहीं हटते। रक्तदान महादान है, इससे किसी का जीवन बचता है तो यह सबसे बड़ी सेवा है। आगरा ने आज जो 1461 यूनिट रक्तदान कर इतिहास रचा है, वह पूरे देश के लिए प्रेरणा बनेगा।
केंद्र राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि रक्तदान संसार में एकमात्र ऐसा दान है जिससे स्वयं के जीवित रहते हुए किसी अन्य को भी जीवन प्रदान किया जा सकता है। यह शिविर आगरा की सामाजिक एकजुटता और सेवा भावना का प्रतीक है। व्यापार मंडल ने जो मिसाल कायम की है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान शिविर ने सेवा और सुरक्षा दोनों का संदेश दिया है।
राज्य सभा सांसद नवीन जैन ने इसे “जनभागीदारी का सबसे बड़ा उदाहरण” बताया।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामबाबू हरित ने इसे “स्वास्थ्य के क्षेत्र में सामाजिक क्रांति” की संज्ञा दी।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल की एकजुटता ही इस शिविर की सफलता का कारण है।
मेयर हेमलता दिवाकर ने नगर निगम की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि “आगरा ने रक्तदान के क्षेत्र में पूरे देश में पहचान बनाई है।”
समाजसेवी मोहन लाल ने भी इस महाअभियान की सराहना की और इसे जनमानस के लिए अमूल्य योगदान बताया।
व्यापार मंडल का संकल्प और सफलता
अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि शिविर का उद्देश्य सिर्फ रक्तदान ही नहीं बल्कि जीवन रक्षा और यातायात सुरक्षा दोनों का संदेश देना था।
प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट भेंट कर निज जीवन की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। 1461 से अधिक आईएसआई मार्क का अच्छे ब्रांड के हेलमेट प्रत्येक रक्तवीर को वितरित किए गए।
रक्तदान के साथ जलपान और जीवन सुरक्षा का ध्यान
सुबह 8 बजे से देर रात तक चल रक्तदान शिविर में हर रक्त वीर और व्यवस्था संभालने वाले वालंटियर के लिए भोजन व्यवस्था थी। साथ ही प्रत्येक रक्तवीर को जीवन सुरक्षा के लिए हेलमेट प्रदान किया गया।
इन्होंने संभाली व्यवस्थाओं की बागडोर
कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर के संयोजक राजेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता, राजीव गुप्ता, योगेश रखवानी और बृजमोहन रैपुरिया थे। उनके साथ ही
ताराचंद गोयल, राजेश अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, अशोक मंगवानी, साहूकार सिंह चाहर, नंद किशोर गोयल, महावीर मंगल, राजेश सिंघल, कन्हैया लाल राठौर, राकेश बंसल, दुष्यंत गर्ग, मनीष बंसल, देवेंद्र गर्ग, राजेंद्र सचदेवा, डीके वर्मा, विष्णु स्वरूप अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल , राकेश गुप्ता, बृजभूषण सिंघल, अशोक लालवानी आदि विगत दो माह से दिन रात विभिन्न संस्थाओं को जागरूक कर रक्तदान के रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे और रक्तदान के इस मेले की व्यवस्थाएं संभालने में मुस्तैद रहे।


