ताज नगरी में गूंजेगा ‘जाणता राजा’ का जयघोष, डिफेंस एस्टेट के गणेश महोत्सव में जय शिवाजी का गूंजा नारा

Spread the love

ताज नगरी में गूंजेगा ‘जाणता राजा’ का जयघोष, डिफेंस एस्टेट के गणेश महोत्सव में जय शिवाजी का गूंजा नारा

4 से 9 अक्टूबर तक कलाकृति प्रांगण में होगा ऐतिहासिक महा-नाट्य का मंचन

आगरा। ताज नगरी का सांस्कृतिक परिदृश्य इस बार एक ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बनने जा रहा है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा भव्य “जाणता राजा” महा-नाट्य का आयोजन 4 से 9 अक्टूबर तक कलाकृति प्रांगण में किया जाएगा। इसी क्रम में सोमवार को डिफेंस एस्टेट फेस-1 में श्री साँई-गणेश महोत्सव समिति एवं श्री साँई सेवा मित्र मण्डल द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में सभा का आयोजन हुआ और महा नाट्य के संदर्भ में विशेष जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम भैया जी ने कहा कि “जाणता राजा” केवल एक नाट्य मंचन नहीं, बल्कि समाज को अपनी गौरवशाली परंपराओं से जोड़ने और नई प्रेरणा देने का अवसर है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में इसमें सम्मिलित होने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि “जाणता राजा” महा-नाट्य मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और उनकी अद्भुत प्रशासन व्यवस्था, पराक्रम और लोककल्याणकारी कार्यों पर आधारित है। इस नाट्य का मंचन अपने विशाल सेट, ऐतिहासिक दृश्यों, सैकड़ों कलाकारों की सहभागिता और वास्तविक जैसा वातावरण निर्मित करने के लिए विश्वविख्यात है। पुणे, मुंबई, बेंगलुरु सहित देश के कई शहरों में इसका सफल मंचन हो चुका है, जहाँ लाखों दर्शकों ने इसे देखा और सराहा है। अब पहली बार ताज नगरी में इसकी गूंज होने जा रही है।
सभा में भगवानदास बंसल, विष्णु दयाल, कल्याण प्रसाद, पूर्व विधायक महेश गोयल, विधायक डॉ. जी.एस. धर्मेश, प्रमोद चौहान (सीए), सोम, बनवारी लाल, दीनदयाल, संजीव, संदीप मित्तल, राजेश बंसल, सुनील गोयल, पंकज बंसल, राजीव मंगल सहित समिति के संजय सत्यदेव, सचिन मित्तल, हार्दिक गोयल आदि उपस्थित रहे।