नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यू0पी0 आगरा आयोजित होने वाले एक दिवसीय सेमिनार पोस्टर विमोचन

Spread the love

आगरा। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यू0पी0 आगरा द्वारा आयोजित होने वाले एक दिवसीय सेमिनार जिसका विषय Business Revolution with Artificial Intelligence के पोस्टर का विमचन किया गया। इस अवसर पर सेमिनार के बारे में जानकारी देते हुए एजुकेशन एंड टेक्सटाइल सेल के चेयरमैन सचिन सारास्वत ने बताया कि आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गई है कोई भी जनमानस और व्यापार इस टेक्नोलॉजी से अछूता नहीं है इसी को ध्यान में रखते हुए नेशनल चैम्बर आफ इंडस्टरीज एंड कॉमर्स यू0पी0 ने आगामी 6 सितंबर को होटल फेयरफील्ड में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन करने जा रहे हैं जिसमें मुख्य वक्ता आईबीएम मुंबई से पियूष अग्निहोत्री जी होंगे।

 

कार्यक्रम के कोअर्डिनेटर मनीष अग्रवाल ने बताया इस अवसर पर एक क्यूआर कोड का भी अनावरण किया गया जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति इस सेमिनार के लिए निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस विशेष सेमीनार के लिये विभिन्न कॉलेज से युवाओ को भी आमंत्रित किया गया है जिससे उन्हें भी निःशुल्क इसका लाभ मिल सके और भविष्य में उनके काम आये। चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल द्वारा सदस्यों से अपील की गयी है कि सेमीनार में प्रतिभाग करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में रजिस्टेशन कराकर सेमीनार का लाभ उठाये।

 

प्रैसवार्ता में चैम्बर उपाध्यक्ष द्वय संजय कुमार गोयल, विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, एजुकेशन एवं टैक्सटाईल्स प्रकोष्ठ के चेयरमैन सचिन सारास्वत, मयंक मित्तल, पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल, अम्बा प्रसाद गर्ग उपस्थित थे।