
आगरा।स्व. बाबूजी कुन्दन सिंह जी लोधी के ज्येष्ठ पुत्र श्री प्रवीन लोधी जी को रामेश्वर चौधरी, पुत्र बाबूलाल चौधरी (विधायक, फतेहपुर सीकरी) द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। यह कृत्य न केवल एक गंभीर आपराधिक अपराध है बल्कि समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न करने का प्रयास भी है।
📌 इस गंभीर मामले को लेकर लोधी समाज के शीर्ष नेतृत्व ने एकजुट होकर कड़ा रुख अपनाया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे –
• लाल सिंह लोधी (प्रदेश महामंत्री)
• गुलाब सिंह एडवोकेट (जिलाध्यक्ष)
• राकेश लोधी (सांसद प्रतिनिधि)
• इं. किशोरी सिंह (लक्ष्य अध्यक्ष)
अनुराग राजपूत (महानगर अध्यक्ष)
• इं. आर.पी. सिंह (संरक्षक)
• आनंद लोधी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा)
• डॉ. मुकेश राजपूत
• बदान सिंह (जिलाध्यक्ष)
• आर.के. राजपूत
• दीपक वर्मा (पार्षद)
• केशव लोधी
• डॉ. मनोज राजपूत
• एवं अन्य लोधी समाज के गणमान्य सदस्य
सभी ने एकजुट होकर श्री प्रवीन लोधी जी के साथ पुलिस कमिश्नर श्री दीपक कुमार जी को प्रार्थना पत्र सौंपा।
🔹 इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्री दीपक कुमार जी ने भरोसा दिलाया कि इस प्रकरण में शीघ्र और सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
👉 लोधी समाज की स्पष्ट मांग है कि इस घटना की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कर दोषियों पर कठोरतम दंड दिया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी असामाजिक तत्व समाजसेवियों अथवा आम नागरिकों को धमकाने का दुस्साहस न कर सके।
- लोधी समाज अन्याय और अत्याचार के खिलाफ सदैव संघर्षरत रहेगा।


