डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में नपसा फिएस्टा सीज़न 9 का भव्य उद्घाटन

Spread the love

डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में नपसा फिएस्टा सीज़न 9 का भव्य उद्घाटन

नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन (नपसा) के सौजन्य से डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल आगरा में नपसा फिएस्टा सीज़न 9 का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर जनपद आगरा के 33 विद्यालयों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ ड्रॉइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से हुआ।

 

सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह, नपसा के प्रेसिडेंट संजय तोमर, वाइस प्रेसिडेंट एस.एस. यादव, सेक्रेटरी राजपाल सोलंकी, ट्रेजरर मोहित बंसल, कोऑर्डिनेटर सुमन लता यादव, सिटी कॉन्वेंट स्कूल की निदेशक रेखा गुप्ता और प्रधानाचार्या राखी जैन ने श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए.के. सिंह ने सभी पदाधिकारियों और निर्णायकगण को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने संगीत, नाटक और बैंड की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। इन प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति की एकता और अखंडता को प्रदर्शित करते हुए उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति की भावना को जाग्रत किया। उद्घाटन के बाद नपसा ड्रॉइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी में 93 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

 

प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। जिसमें प्रोफेसर डॉ. रेखा कक्कड़ (कला विशेषज्ञ), डॉ. रश्मि सक्सेना (वरिष्ठ कला शिक्षाविद्) और डॉ. शार्दुल मिश्रा (चित्रकला एवं डिज़ाइन विशेषज्ञ) शामिल रहे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता, कल्पनाशक्ति, रंग संयोजन और विषय की प्रस्तुति के आधार पर अंक प्रदान किए।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाला हर बच्चा विजेता है क्योंकि असली जीत मंच पर खड़े होकर अपनी प्रतिभा दिखाने की हिम्मत करने में है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे केवल पुरस्कार जीतने के लिए ही नहीं बल्कि सीखने और अनुभव प्राप्त करने के लिए पूरे मन से भाग लें।

 

नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजय तोमर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नपसा फिएस्टा विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने का एक सुनहरा मंच है। इस महोत्सव की शुरुआत ड्रॉइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता से हुई है लेकिन आने वाले दिनों में यहां अनेक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। जिनमें साहित्य, वाद-विवाद, क्विज़, संगीत, नृत्य, खेल-कूद और नेतृत्व कौशल से जुड़ी गतिविधियाँ शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास, टीमवर्क, अनुशासन और सृजनात्मकता का विकास करना है। खेल जगत से लेकर कला और संस्कृति तक हर क्षेत्र में बच्चों को अवसर मिलेगा कि वे अपनी क्षमता को साबित कर सकें।

 

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी जैन ने नपसा के पदाधिकारियों, विद्यालय के अध्यक्ष, विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्यों, कोऑर्डिनेटर्स और शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेशन चंद्रशेखर डैंग, प्राची यादव, योगी चाहर, रिंपी कक्कड़, डॉ मुकेश राय, दिव्या खंडेलवाल, मीनाक्षी, प्रीति, अंकित कुमार, आशीष सारस्वत, भावना जादौन, पूजा शर्मा, यशी कौशिक सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। मंच का संचालन निवेदिता अग्रवाल ने किया।