प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह 6 नवम्बर को 

Spread the love

 

प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश का शपथ ग्रहण समारोह 6 नवम्बर को

सतीश महाना होंगे मुख्य अतिथि, आगरा से होगी भव्य शुरुआत

आगरा। प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अमित खत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को संजय प्लेस स्थित आहार रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता एवं पोस्टर विमोचन समारोह संपन्न हुआ।

अध्यक्ष अमित खत्री ने बताया कि आगामी 6 नवम्बर 2025, गुरुवार को प्रातः 11 बजे से ओपल कोर्टयार्ड, सिकंदरा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि समस्त खत्री सभा के अध्यक्ष विनय माधव खन्ना (कानपुर) और कोषाध्यक्ष किशोर कुमार सेठ (गाजियाबाद) होंगे।

अमित खत्री ने कहा कि यह केवल पद की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज की सेवा का अवसर है। खत्री समाज सदैव देश और समाज निर्माण में अग्रणी रहा है। आने वाले समय में हम शिक्षा, युवाओं के सशक्तिकरण, सामाजिक सहयोग और एकता को नई दिशा देंगे। हमारा लक्ष्य है कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक संगठन की पहुंच बने और हर व्यक्ति को गौरव की अनुभूति हो।

इस अवसर पर राम कपूर,शीला बहल, विकास कक्कड़, बंटी ग्रोवर, नेहा सहगल, सिद्धि कपूर, राजू मेहरा, डॉ अरुण कपूर, नवीन अरोड़ा, प्रेम सागर चड्ढा आदि उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के सभी सदस्यों से सहयोग और उपस्थिति की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान शपथ ग्रहण समारोह का पोस्टर विमोचन भी किया गया, जिसमें आयोजन की पूरी रूपरेखा साझा की गई। सभा पदाधिकारियों ने बताया कि अतिथियों के स्वागत और ठहरने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि आगरा से यह ऐतिहासिक शुरुआत पूरे प्रदेश में समाज के नए उत्साह और एकता का संदेश देगी।