दिवाली उत्सव में शामिल हुए प्रदेश मंत्री वीरेंद्र कुमार मित्तल और कलाकार सत्यव्रत मुद्गल 

Spread the love

दिवाली उत्सव में शामिल हुए प्रदेश मंत्री वीरेंद्र कुमार मित्तल और कलाकार सत्यव्रत मुद्गल

आगरा।किड्ज़ वनस्थली पब्लिक स्कूल में दिवाली के शुभ अवसर पर 15 अक्टूबर 2025 को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अभिनेता सत्यव्रत मुद्गल, निर्देशक श्री सूरज तिवारी, वीरेंद्र कुमार मित्तल (प्रदेश मंत्री बीजेपी प्रणित उत्तरप्रदेश,जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आगरा, मिग्फ्रे ग्रुप चेयरमैन) , मनीष कुमार मित्तल (मिगफ्रे ग्रुप डायरेक्टर), डॉक्टर रीना जालान (विद्यालय को चेयरपर्सन), डॉक्टर स्वाति चंद्रा (विद्यालय को डायरेक्टर), सुनैना नाथ (विद्यालय प्रिंसिपल), ममता बघेल (विद्यालय सुपरवाइजर), कीर्ति उपाध्याय (विद्यालय कॉर्डिनेटर) सभी का सम्मान किया गया।

छात्रों ने विभिन्न गानों पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया और छात्रों ने अतिथियों से एक्टिंग के बारे में जानने के साथ-साथ उनके जीवन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और मिग्फ्रे संस्थापक की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कक्षा प्लेग्रुप से कक्षा यूकेजी के छात्र-छात्राएं भगवान रामजी और सीता माता के स्वरूप में आए और सभी ने उनका पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

कक्षा 1st से कक्षा 10th तक के सभी बच्चों ने “सिया के राम”, “वेलकम”, “सरस्वती वंदना” आदि भक्तिमय गीतों पर प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

 

श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने दिवाली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार हमें आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने का संदेश देता हैं l उन्होंने कहा कि हमें इस मौके पर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने का संकल्प लेना चाहिए l

 

मनीष कुमार मित्तल जी ने बच्चों को पुरस्कृत कर यह सभी के साथ यह संकल्प लिया कि दिवाली पर पटाखे ज्यादा नहीं चलाने चाहिए और दिवाली पर्यावरण के अनुकूल मनानी चाहिए।

 

सत्यव्रत मुद्गल जी ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि यह स्कूल वाकई में प्रेरणा का कार्य कर रहा है। सभी को अपने बच्चों को हर एक त्यौहार का महत्व बताना चाहिए।

 

रीना जालान और स्वाति चंद्रा ने सभी को अल्पाहार प्रदान किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और वे अपने कौशल को विकसित कर सकते है l

 

कार्यक्रम को विशेष बनाने में सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं विशाल, पायल, रश्मि, अनिता, पुष्पा, दीपिका, वर्षा, राधा, सोनम, खुशबू, सीमा, कीर्ति, कुमकुम, गुंजन, अंजू, रिया, दीक्षा उपस्थित रहे।