
एस एन मेडिकल कालेज,आगरा में हृदय सेतुः (STEMI-CARE) के दो दिन की प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।
आगरा।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एवं जनहित/मरीज के हित में मेजर हार्ट अटैक (STEMI) के इलाज के लिए उत्तर प्रदेश को SPOKE AND HUB मॉडल में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा को हब के रूप में विकसित किया जा चुका है।
Spoke के लिए CHC-FRU/जिला अस्पताल / स्पेशल हॉस्पिटल /नये मेडिकल कॉलेज को विकसित करके वहां के जिला नोडल ऑफिसर और स्टाफ / मेडिकल अधिकारी/मेडिकल स्टाफ नर्स एवं पैरामेडिकल स्टॉफ के दो दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आगरा के आसपास पांच जिलों (आगरा, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, ऐटा, हाथरस) को सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा से जोड़ा गया ।
प्रिंसिपल एवम् डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता जी के मार्गदर्शन में कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ.बसंत कुमार गुप्ता एवं टीम के द्वारा आगरा मंडल के पांच जिलों आगरा मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस के CHC-FRU/जिला अस्पताल / स्पेशल हॉस्पिटल /नये मेडिकल कॉलेज को SPOKE की तरह विकसित करके HUB SNMC से जोड़कर वहां के डॉक्टर स्टाफ की दो दिन की ट्रेनिंग में सीने में दर्द के साथ आए मरीज का ECG करके, यदि मेजर हार्ट अटैक (STEMI) का मरीज गोल्डन आवर (12 घंटे के अंदर) में पाया जाता है, तो उसके ECG को हब (S.N.M.C आगरा) के कार्डियोलॉजी विभाग से कॉर्डिनेट करके(whats app ग्रुप द्वारा) (10 मिनट के अंदर) 50000 रूपये का इंजेक्शन (टेनेक्टेप्लेस ) तुरंत (Spoke- CHC-FRU/जिला अस्पताल / स्पेशल हॉस्पिटल /नये मेडिकल कॉलेज ) लगाया जाना है ,ताकि मरीज की जान जाने का रिस्क 30% से कम हो जाए और उनके आगे के इलाज के लिए S.N.M.C आगरा सरकारी एम्बुलेंस से भेजा जाए।
दो दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शुक्रवार को आगरा एवं मथुरा के 50 मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया।
शनिवार को तीन जिले फिरोजाबाद एटा हाथरस के 50 मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन प्रिंसिपल एवं डीन एस एन मेडिकल कालेज,आगरा डॉ. प्रशांत गुप्ता, एडिशनल डायरेक्टर डॉ. ज्योत्स्ना भाटिया, जॉइंट डायरेक्टर/STEMI नोडल उत्तर प्रदेश सरकार – डॉ. कमलेश यादव, सी ऍम ओ आगरा डॉ. अरुण श्रीवास्तव, कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार गुप्ता, एडिशनल सी ऍम ओ डॉ. पीयूष जैन (नोडल- आगरा जिला ) ने किया।
प्रोग्राम को नियमन एवं प्रशिक्षण में डॉ. दीप,डॉ. दिवस (UPTSU), डॉ. बसंत गुप्ता (एसोसिएट प्रोफेसर एवं कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष) डॉ. हिमांशु यादव (एसोसिएट प्रोफेसर- कार्डियोलॉजी), डॉ सौरभ नागर (असिस्टेंट प्रोफेसर -कार्डियोलॉजी) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।


