डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतरसदनीय गणित चैलेंज में प्रथम स्थान किया अर्जित

Spread the love

डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतरसदनीय गणित चैलेंज में प्रथम स्थान किया अर्जित

आगरा।दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित सेकेंडरी लेवल की अंतरसदनीय गणित चैलेंज प्रतियोगिता में डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जनपद के नाम को गौरवान्वित किया।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई, जबकि द्वितीय चरण में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उनकी गणितीय समझ, तर्कशक्ति और समस्या-समाधान क्षमता का परीक्षण किया गया। दोनों ही चरणों में डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।

विद्यालय के वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थी मंथन गोयल, देव पूनिया एवं अभिनव यादव ने सामूहिक रूप से उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की ओर से विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय सफलता पर विद्यालय में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण रहा। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने विजेता विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन का परिणाम है। गणित जैसे विषय में अंतरसदनीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना यह सिद्ध करता है कि हमारे विद्यार्थी केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं हैं बल्कि तार्किक सोच, समस्या-समाधान क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक मंच पर स्वयं को सिद्ध करने में भी सक्षम हैं।

उन्होंने कहा कि डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल का उद्देश्य केवल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कराना नहीं है बल्कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और नेतृत्व गुणों का विकास करना है। इस प्रतियोगिता में मंथन गोयल, देव पूनिया और अभिनव यादव ने जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।

स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत, समर्पण और सही दिशा-निर्देशन के बिना ऐसी उपलब्धियाँ संभव नहीं होतीं। उन्होंने सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विद्यालय के छात्र-छात्राएँ इसी प्रकार जनपद और विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी जैन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता निरंतर अभ्यास, समर्पण और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विद्यार्थी भविष्य में भी शैक्षणिक एवं प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में विद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेटर चंद्रशेखर डैंग, योगी चाहर, गौरवेंद्र वशिष्ठ सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और विद्यार्थियों की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।