बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में राम सेना युवा शक्ति का उग्र प्रदर्शन,पुतला दहन कर जताया आक्रोश

Spread the love

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में राम सेना युवा शक्ति का उग्र प्रदर्शन,पुतला दहन कर जताया आक्रोश

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में राम सेना युवा शक्ति द्वारा रविवार 29 दिसंबर को आगरा में एक उग्र विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और मोहम्मद यूनुस खान का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया।

यह विरोध प्रदर्शन 17-ए नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी से प्रारंभ होकर ईदगाह रेलवे स्टेशन पर संपन्न हुआ। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में राम सेना युवा शक्ति के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। हाथों में तख्तियां, बैनर और झंडे लेकर कार्यकर्ताओं ने पूरे मार्ग में नारेबाज़ी की, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।

अनुज शिवहरे का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं, उनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। संगठन ने आरोप लगाया कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि ज़मीनी सच्चाई बेहद चिंताजनक है।

इस अवसर पर राम सेना युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शिवहरे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा,

“बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार सुनियोजित हैं। यह केवल मानवाधिकारों का नहीं बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता का भी गंभीर उल्लंघन है। अगर बांग्लादेश सरकार ने जल्द ही हिंदू की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की, तो राम सेना युवा शक्ति पूरे देश में चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।”

उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि वह इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए ताकि वहां रहने वाले हिंदुओं को सुरक्षा मिल सके।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए और चेतावनी दी कि यदि हालात में सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में आंदोलन और व्यापक रूप लेगा। पुतला दहन के समय प्रदर्शनकारियों का आक्रोश चरम पर दिखाई दिया।

कार्यक्रम में राम सेना युवा शक्ति के मीडिया प्रभारी सोनू अग्रवाल ने कहा कि संगठन का उद्देश्य किसी देश के खिलाफ नहीं, बल्कि वहां हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को अब अनदेखा नहीं किया जा सकता।

प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और समापन ईदगाह रेलवे स्टेशन पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की ओर से भी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप – अनुज शिवहरे,अजहर वारसी, सोनू अग्रवाल,सचिन जैन,अश्विनी कुमार बिट्टू ,चौधरी सचिन यादव, नूरुद्दीन खान ,अजय चौहान ,बंटी ,रवि माहौर ,सत्येंद्र केन ,हाजी सलिम,नीलम बानो,आदि लोग उपस्थित रहे।