डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज में ESIC की स्प्री योजना व न्यू एमनेस्टी स्कीम पर सेमिनार

आगरा। सिकंदरा स्थित डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा स्प्री योजना (Special Registration Drive – SPREE) एवं New Amnesty Schemes 2025 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में ESIC (कानपुर) की उपनिदेशक अनीता सुरेश तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था डेवलपमेंट काउंसिल फॉर फुटवियर एंड लेदर इंडस्ट्रीज (DCFLI) के चेयरमैन पूरन डावर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य नियोजकों एवं उद्योग प्रतिनिधियों को स्प्री योजना एवं न्यू एमनेस्टी स्कीम 2025 के उद्देश्यों, लाभों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी देना रहा, ताकि अधिक से अधिक कर्मचारी एवं नियोजक इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर पूरन डावर ने अपने संबोधन में ESIC द्वारा कर्मचारी कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। वहीं अनीता सुरेश ने उपस्थित एचआर हेड्स एवं उद्योग प्रतिनिधियों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
सेमिनार में ESIC ब्रांच मैनेजर साहूकार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में मेट्रो एंड मेट्रो के दीपक डे, शिवलाल पब्लिकेशन के संजय शर्मा, शारदा यूनिवर्सिटी के डॉ. खालिद, बिरोला इंटरनेशनल के सुमित भदोरिया, लाम्बा फुटवियर के पंकज गौतम सहित अनेक उद्योग प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का प्रबंधन डावर फुटवियर इंडस्ट्रीज के एचआर हेड राजीव मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।


