पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने की फायरिंग
जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों के लगी गोली
घायल दोनों बदमाश सहित 3 बदमाश अरेस्ट

आगरा मे दिनांक 25 दिसंबर 2025 को थाना एत्माद्दौला क्षेत्रांतर्गत न्यूनिहाई रोड पर, व्यवसायी के साथ मारपीट कर स्कूटी व स्क्रैप का माल लूटने की घटना में संलिप्त, अभियुक्तों में से 03 अभियुक्त बबलू उर्फ बिल्ला यादव, नितिन चौहान व रंजीत प्रजापति को, पुलिस एवं सर्विलांस/एसओजी टीम नगर जोन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए, दिनांक 2 जनवरी 2026 की रात्रि को, मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर महताब बाग के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार।
पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त बबलू उर्फ बिल्ला यादव व अभियुक्त नितिन चौहान पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल अभियुक्तों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया।
अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 315 बोर मय 2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 1 अपाचे मोटर साइकिल, व लूटे गये स्क्रैप का लगभग, 35 kg माल बरामद किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त छत्ता आगरा द्वारा दी गई मीडिया को जानकारी।


