डॉ०एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में वसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती का गरिमामय आयोजन

Spread the love

डॉ०एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में वसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती का गरिमामय आयोजन

आगरा।डॉ० एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में वसंत पंचमी के पावन अवसर एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रप्रेरक कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर पीले रंग, मधुर संगीत और राष्ट्रभक्ति के भाव से सराबोर दिखाई दिया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। वसंत पंचमी के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों ने नैतिक ज्ञान, विवेक और सृजनात्मकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही नृत्य, गीत एवं प्रेरक गतिविधियों के माध्यम से वसंत ऋतु के उल्लास और सांस्कृतिक महत्त्व को जीवंत किया गया।

 

इसी अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। विद्यार्थियों ने नाट्य प्रस्तुतियों, भाषणों एवं विचारों के माध्यम से नेताजी के संघर्षपूर्ण जीवन, अदम्य साहस और राष्ट्र के प्रति उनके अतुल्य समर्पण को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

 

विद्यालय के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने अपने प्रेरणाप्रद उद्बोधन में कहा कि आज हम वसंत पंचमी जैसे ज्ञान, चेतना और नवऊर्जा के पावन पर्व तथा महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को एक साथ मना रहे हैं। वसंत पंचमी हमें माँ सरस्वती की आराधना के माध्यम से संदेश देती है कि ज्ञान, अनुशासन और सृजनशीलता ही जीवन की वास्तविक शक्ति हैं। शिक्षा वही है जो आपके विचारों को ऊँचा उठाए, चरित्र को मजबूत बनाए और आपको एक जिम्मेदार नागरिक बनाए। मेहनत, आत्मविश्वास और अनुशासन—ये तीनों गुण जीवन में सफलता की कुंजी हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का संपूर्ण जीवन देशप्रेम, साहस और बलिदान की प्रेरक गाथा है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति माना और कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य से कभी विचलित नहीं हुए। उनके आदर्श आज भी हम सभी को कर्तव्य, समर्पण और निडरता का मार्ग दिखाते हैं। डॉ० एमपीएस वर्ल्ड स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ संस्कारवान और राष्ट्रप्रेम से परिपूर्ण नागरिक बनाना है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति, मूल्यों और राष्ट्रीय कर्तव्यों से जोड़ते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि माँ सरस्वती से ज्ञान, वसंत पंचमी से सकारात्मक ऊर्जा और नेताजी से साहस एवं देशप्रेम की प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ें।

 

विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी जैन ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना, नैतिक मूल्यों और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

 

इस अवसर पर विद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेटर चंद्रशेखर डैंग, शिक्षिका आंचल सिंह, रीनू चौधरी, कविता सिंह, तृप्ति शर्मा, अवनीत ग्रोवर, रिचा कुलश्रेष्ठ सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रेरणा, संस्कार और राष्ट्रप्रेम के भाव के साथ हुआ।