श्रीजगन्नाथ मंदिर में भक्ति भाव से मनाया गया बसंतोत्सव, भोग, श्रंगार और सेवा की तासीर में हुआ परिवर्तन

Spread the love

 

श्रीजगन्नाथ मंदिर में भक्ति भाव से मनाया गया बसंतोत्सव, भोग, श्रंगार और सेवा की तासीर में हुआ परिवर्तन

 

आगरा। बसंत पंचमी के दिन श्रीजगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में हर ओर पीताम्बरी छटा बिखरी थी। पीले रंग के पुष्पों से भगवान का श्रंगार और पीले ही रंगों से सजा मनमोहक फूल बंगला। हर तरफ पीले रंग के पुष्पों की सजावट से मंदिर महक रहा था। मीठे व नमकीन तरह तरह के पीले चावल के पकवान भोग की थाली में सजे थे। हरिनाम संकीर्तन के साथ कथा का भी आयोजन किया गया। सभी भक्तजन भी पीले रंग के वस्त्र धारण कर भगवान के दर्शन को पहुंचे। आज से भगवान के श्रंगार और भोग की तासीर में भी परिवर्तन प्रारम्भ कर दिया गया।

इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अरविन्द प्रभु ने बताया कि आज के दिन से भगवान को मौसम के अनुरूप रेशमी व हल्के परिधान घरण कराना प्रारम्भ कर किया जाएगा। वहीं अभी तक पुष्पों के श्रंगार को कम किया जा रहा था, वह भी बढ़ जाएगा। भोग में धीरे-धीरे गरम तासीर के व्यंजन कम होते जाएंगे। देव केशव प्रभु ने भागवत कथा कही। हरे राम हरे कृष्णा… संकीर्तन पर मृदंग मंजीरों संग भक्तों ने उत्साह व उमंग के साथ बसंतोत्सव का खूब आनन्द लिया। सभी भक्तों को मीठे चावल व खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेन्द्र अग्रवाल, कामता प्रसाद अग्रवाल, आशु मित्तल, सुशील अग्रवाल, सुनील मनचंदा, संजीव मित्तल, संजीव बंसल, राजेश उपाध्याय, ओमप्रकाश अग्रवाल, हरिदास, अदिति गौरांगी, शाश्वत नन्दलाल, ज्योति बंसल, संजय कुकरेजा आदि उपस्थित थे।