पंचम दीक्षान्त समारोह राजा बलवन्त सिंह पॉलीटेक्निक, बिचुपरी, आगरा, में आयोजित

Spread the love

आगरा।शासन / निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश, कानपुर, के आदेशानुसार संस्था में पंचम दीक्षान्त समारोह 24 जनवरी 2026, को मध्यान 12:30 बजे से राजा बलवन्त सिंह पॉलीटेक्निक, बिचुपरी, आगरा, में आयोजित हुआ।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवराज अम्बरीश पाल सिंह, अध्यक्ष प्रबन्ध समिति आर०बी०एस० पॉलीटेक्निक, बिचपुरी, आगरा, एवं सचिव, बलवन्त एजूकेशनल सोसाइटी, आगरा द्वारा की गयी।

 

उक्त कार्यक्रम में माननीया डॉ० मंजू भदौरिया जी, अध्यक्ष, जिला पंचायत, आगरा मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० मंजू भदौरिया जी एवं अध्यक्ष युवराज अम्बरीश पाल सिंह जी ने माँ सरस्वती व राजा बलवंत सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया। डॉ० मंजू भदौरिया जी ने कहा कि राजा बलवंत सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट योगदान देकर समाज को बहुत बड़ी सीख दी है। छात्र/छात्रायें अच्छे समाज की परिकल्पना करे आपकी शिक्षा और आत्मविश्वास आपकी सहायक बनेगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष युवराज अम्बरीश पाल सिंह ने कहा कि आज का युवा तकनीकी रूप से सशक्त है। तकनीकी प्रसार ने शिक्षा को काफी सुगम बना दिया है। तथा सभी छात्र/छात्राएँ राष्ट्र निर्माण के लिये कार्य करें। संस्था के प्राचार्य डॉ० मनोज सिंह चौहान जी ने कहा कि संस्थान का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। संस्थान से उत्तीर्ण छात्र-छात्राएँ दुनिया भर की जानी मानी कम्पनियों में नौकरी पाकर संस्थान का नाम रोशन कर रहे है। ब्रांड एंबेसडर श्री कौशलेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया मुख्य परियोजना प्रबंधक (PNC Infratech Ltd.) जी ने कहा संस्थान से तकनीकी शिक्षा प्राप्त करके अपना कैरियर शुरू करने जा रहे छात्र हमेशा अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने कहा कि सफलता के लिए शिक्षक के बताये मुल्यों को हमेशा याद रखें।

 

कार्यक्रम में संस्था के वर्ष 2024-25 अन्तिम वर्ष में 72 उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को अंकतालिका के साथ-साथ डिप्लोमा प्रमाण पत्र वितरित किये गये, तथा सभी पाठ्यक्रमों के टॉपर छात्र/छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया और नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCRF) में BTEUP से प्राप्त 46 क्रेडिट अंक वाले प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमाणपत्र दिये गये। तथा छात्रों द्वारा तीन लाइव प्रोजेक्ट तैयार किये गये है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संस्था के छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन इं० अतुल कुमार गर्ग द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन इं० श्वेता सिंह एवं कु० प्रिति सिंह, समारोह में इं० अनिल कुमार सिंह, इं० प्रवीण कुमार विद्यार्थी, इं० उमा शंकर गुप्ता, श्री शंकर लाल वर्मा, श्री दीपक कुमार संक्सेना, श्री प्रताप सिंह, इं० कौशलेन्द्र सिंह, इं० उमेन्द्र तौमर, इं० गौरव प्रताप सिंह, श्री पुलकित कुमार, श्री धीरज कठेरिया, इं० पवन कुमार, कु० अयन वर्मा, डा० मनाली निगम डा० शिखा सिंह श्री रियाजुददीन, इं० दीपेश अस्थाना, श्रीमती प्रिति बंसल, इं० अजय कुमार एवं अन्य समस्त स्टाफगण उपस्थित रहे।