जेलर ने किया तमंचे पर डिस्को,सस्पेंड
बर्थडे पार्टी में ‘खलनायक ‘ बनकर गाने पर डांस करते हुए पिस्टल लहराने की वीडियो वायरल होने के बाद तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। डीजी सतीश गोलचा ने निलंबन की पुष्टि की है। दीपक शर्मा मूल रूप से यूपी के बागपत जिले के रहने वाले हैं।दीपक शर्मा बॉडी बिल्डिंग करने के शौकीन बताए जाते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके चार लाख चालीस हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। मालूम हो कि पिछले साल अगस्त के महीने में वह तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने रौनक गुलिया नामक महिला पर 51 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था।