आगरा कमला नगर बाजार में दहशत, फायरिंग करते हुए भाग गए बाइक सवार 

Spread the love

आगरा के बल्केश्वर के रजवाड़ा का रहने वाला कमला नगर का हिस्ट्रीशीटर फरमान खां शनिवार को बल्केश्वर महादेव मंदिर पर ताज गार्डन बैंक्वेट हाल के पास मनीष की परचून की दुकान पर गुटखा खरीदने के लिए रुका था। इसी दौरान बाइक पर तीन युवक आए, उन्होंने हिस्ट्रीशीटर फरहान पर गोली चला दी, वह भागकर मनीष की दुकान में घुस गया, मनीष ने शटर गिरा दिया। इसके बाद बाइक सवारों ने एक के बाद एक चार गाली चलाई।

 

बाजार में दहशत, फायरिंग करते हुए भाग गए बाइक सवार

बाइक सवारों के फायरिंग करने से बल्केश्वर बाजार में अफरा तफरी मच गई, व्यापारियों में दहशत फैल गई। पुलिस के पहुंचने के बाद दुकान का शटर खोलकर हिस्ट्रीशीटर को बाहर निकाला। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *