मथुरा। बरसाना राधारानी के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं की बस खेत में फंसी
50 श्रद्धालुओं से भरी एक बस पानी से भरे खेत में जा फंसी*
पुलिस ने मशक्कत कर बस को निकलवाया और सभी को जलपान भी कराया
शनिवार को राधारानी के दर्शनों के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ से भक्तों का समूह आया था बरसाना
दूसरी बस को साइड देने के चक्कर में उनकी बस पानी से भरे खेत में जा फंसी
थाना बरसाना प्रभारी अरविंद निर्वाल के पास रायपुर निवासी नरेश ने फोन पर दी सूचना
थाना बरसाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने तत्काल हाईड्रा मशीन से निकलबाई बस
सभी श्रद्धालुओं को पीने के पानी के साथ ही जनपान की व्यवस्था भी कराई, बाद में सभी श्रद्धालुओं को सकुशल गंतव्य पर भिजवाया
सभी ने बरसाना प्रभारी अरविंद निर्वाल की टीम की मुक्तकंठ से की प्रशंसा