एम०डी० जैन इण्टर कॉलेज में हर्षोल्लास से मना 78वाँ स्वतन्त्रता दिवस
आगरा। हरीपर्वत स्थित एम०डी० जैन इण्टर कॉलेज, आगरा में 78वाँ स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिति के ट्रस्टी एवं अध्यक्ष सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री प्रदीप कुमार जी जैन (पी०एन०सी०) ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों के बलिदान को अतुलनीय बताते हुए शिक्षक एवं विद्यार्थियों से राष्ट्र के प्रति ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में एन०सी०सी०, एन०एस०एस० रेडक्रास, स्काउट आदि की आकर्षक योगदान दिया। एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत छात्र अविरल भार्गव, अरूण गोला, आर्यन अमोरिया, कुनाल वशिष्ठ, हिमांशु वर्मा, कृष्णा कश्यप, आदित्य सक्सेना व चाणक्य गोस्वामी द्वारा नृत्य, गीत, भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह के दौरान हेमा फाउंडेशन की जिला समन्वय श्रीमती प्रीति वर्मा के द्वारा प्रधानाचार्य श्री जी० एल० जैन को “हेम वैल्यू एक्सीलेंस अवार्ड” की ट्रॉफी और विद्यालय के लिए 5000/- का चैक, गणित शिक्षक श्री प्रशान्त पाठक को हेम सारथी अवार्ड की ट्रॉफी, 17 छात्रों को विभिन्न ट्रॉफी एवं दो छात्रों को ब्लूटूथ स्पीकर और 5 छात्रों को इलेक्ट्रिक आयरन प्रदान की गयी।
इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष श्री कमल कुमार जैन, कॉलेज प्रबन्धक श्री अखिल कुमार बरौल्या, महामन्त्री डॉ० जितेन्द्र कुमार जी जैन, अर्थमन्त्री श्री पुष्पेन्द्र कुमार जी जैन एवं श्री जगदीश प्रसाद जैन, एड० श्री राजेन्द्र जैन, श्री अविनाश जैन, श्री सुनील जैन (पूर्व पार्षद) श्री शिव कुमार जैन, श्री अक्षय जैन, श्री सुनील जैन सिंघई, श्री अमित जैन सेठी, श्री पारस बाबू जैन, श्री सतीश जैन, श्री विजय जैन निमोरब, श्री पारस जैन, श्री राजेन्द्र जैन, श्री सुभाष जैन बन्टी, श्री महेश चन्द्र जैन, श्री धर्मेन्द्र जैन, चौधरी गौरव जैन सहित समाज के अनेक गणमान्य महानुभावों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज क्रीड़ा अध्यापक श्री रीनेश मित्तल ने किया एवं अतिथिगणों के प्रति आभार अभिव्यक्ति कॉलेज प्रधानाचार्य श्री जी०एल० जैन ने की।