आगरा।लेक्मे एकेडमी पावर्ड वाय ऐप्टेक आगरा सेंटर का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा के द्वारा फीता काटकर किया गया विशिष्ट अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व मंडलाध्यक्ष श्री शरद चंद्र जी की गरिमामई उपस्थिति रही। सेंटर की प्रबंधक डॉक्टर पारुल सक्सेना ने लेक्मे द्वारा कराए जाने वाले वोकेशनल कोर्सेज मेकअप, स्किन, हेयर, नेल्स, कॉस्मेटोलॉजी की विस्तृत जानकारी दी की किस प्रकार थोड़े ही समय में इन कोर्सेज के माध्यम से युवा अपना भविष्य एक 2500 बिलियन रुपए की इंडस्ट्री में सवार सकते हैं। कोर्सेज को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, मशीनरी एवं इंटरनेशनल स्टैंडर्ड से करने के लिए उच्च स्तरीय एवं वेल ट्रेंड एंड एक्सपीरियंस्ड फैकल्टी के साथ साथ हाई स्टैण्डर्ड ट्रेनिंग मटेरियल एवं कंटेंट लेक्मे एकेडमी की प्राथमिकता में है जिससे विद्यार्थी न केवल ब्यूटी एवं वैलनेस इंडस्ट्री में अपना करियर बना सके व उससे भी अधिक अपना व्यापार भी करने में सक्षम हो सके। नेशनल हेड श्री मुरली ने बताया कि लेक्मे एकेडमी द्वारा कराए जाने वाले कोर्सेज के माध्यम से हजारों युवा विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही रोजमर्रा के जीवन में हम कैसे जल्दी से अपने को संवार व निखार सकते हैं। उसके भी शॉर्ट टर्म कोर्सेज आमजन के लिए पर्सनल ग्रूमिंग के तहत उपलब्ध है। मुख्य अतिथि माननीय महापौर ने अपने स्वयं की अनुभव साझा किए। विशिष्ट अतिथि श्री शरद चंद्रा जी ने देश-विदेश से प्राप्त ब्यूटी इंडस्ट्री की जानकारी से युवाओं को प्रेरित किया। अभिषेक बंसल, निधि सक्सेना, नेहा सक्सेना, काजल शाह एवं योगेश के राज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।