आगरा में रंगबाजों ने चार साल के बच्चे के सामने उसके पिता को जमकर पीटा। बीच सड़क पर हुई इस मारपीट का वीडियो सामने आया है। घायल पिता को राहगीरों ने पास के क्लिनिक में भर्ती कराया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामला मारुति एस्टेट रोड का है। धमकी देकर रंगबाज राहगीरों से भी लड़ने लगे। एक राहगीर को भी युवकों ने पीट दिया।
बेटे को टक्कर मारी, फिर मारपीट की
मारपीट की वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब एक शख्स अपने चार साल के बेटे के साथ मार्केट गया था। इसी दौरान स्कूटी सवार युवकों ने टक्कर मार दी। बच्चा गिर गया। इस पर पिता ने विरोध किया। विरोध करने पर युवकों ने बच्चे के सामने ही पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। स्कूटी सवार युवकों के कुछ साथी कार में आ रहे थे।