जनकपुरी आयोजन समिति ने किया अतिथियों का भाव भरा स्वागत 

Spread the love

 

ढोलक और मंजीरों पर सियाराम के भजनों की गूंजी स्वरलहरियां

 

जनकपुरी कार्यालय पर अतिथियों ने की प्रभु श्रीराम की आरती, महिलाओं के भजन सुन भाव विभोर हुये अतिथि, जनकपुरी आयोजन समिति ने किया अतिथियों का भाव भरा स्वागत

 

आगरा। जनकपुरी महोत्सव कार्यालय में आज सियाराम के भजनों की स्वरलहरियां गूंजी। ढोलक और मंजीरों पर महिला मण्डल की सदस्याओं ने विघ्नविनाशक श्रीगणेश के भजन के साथ कार्यक्रम शुरु किया। इसके उपरान्त सियाराम, हनुमान जी और माता रानी के भजनों से जनकपुरी कार्यालय गूंठ उठा। वहीं आज जनकपुरी महोत्सव समिति के कार्यालय पर शहर की विभिन्नत सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का आगमन हुआ।

सभी ने जनकपुरी आयोजन को लेकर अपने अनुभव साझा किये साथ ही महत्वपूर्ण सुझाव देते हुये सहयोग का भरोसा दिलाया। भजन संध्या के उपरांत अतिथियों को पंडित राहुल रावत ने आरती के लिये आमंत्रित किया। आरती करने वालों में एमपीएस के चेयरमैन ए के सिंह, सुनील विकल, डा मुनीश्वर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार मनोज पमार, राष्ट्रीय बजरंग दल के संयोजक मनोज जी, डा वी के गुप्ता, सुनील अग्रवाल, जितेन्द्र फौजदार, मधु बघेल, गौरव अग्रवाल, मुनेन्द्र जादौन, उपाध्यक्ष आशीष पाराशर, हेमंत भोजवानी, अनुराग उपाध्याय, गौरव राजावत, दिलीप खंडेलवाल, संजय अग्रवाल,डीके तिवारी,प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *