आगरा। सगे भाइयो के बीच सबमर्सिबल पम्प के चैम्बर को लेकर हुयी मारपीट के दौरान घायल हुई महिला अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना जगदीशपुरा के अमरपुरा क्षेत्र में सबमर्सिबल पंप के चेंबर बनाने के लिए दो भाइयों में झगड़ा हो गया था। मृतका के पति ने आरोप लगाया था कि बड़े भाई ने अपने अन्य परिजन के साथ उसे और उसकी पत्नी को पीटकर घायल कर दिया। पड़ोसियों ने घायल पति-पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था । अमरपुरा जगदीशपुरा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी शालिनी राजपूत अधिवक्ता हैं। बुधवार को वह और उनकी पत्नी दोनों घर थे। घर में लगी सबमर्सिबल पंप के चेंबर का निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि दोपहर करीब 1 बजे उनका बड़ा भाई, उसकी पत्नी अन्य परिजन आ गए। लाठी-डंडे और सरिया से हमला बोल दिया। हमले में दोनों घायल हो गए। मनोज ने बताया कि पत्नी सलोनी आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान घायल अधिवक्ता की मौत हो गयी। थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।