कुंडौल में राजा दशरथ व रानी कौशल्या ने भ्रमण कर दिया राम बारात का आमंत्रण
आगरा। महाराजा दशरथ व रानी कौशल्या (संतोष शर्मा व ललिता शर्मा) ने आज कुंडौल क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रवासियों को राम बारात के लिए आमंत्रित किया। जहां क्षेत्रीय लोगों ने बैंड बाजों के साथ माला पहना कर व तिलक कर उनका स्वागत किया। चांदी का मुकुट पहनाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवदत्त उपाध्याय, डॉ. विशम्भर सिंह, पूर्व प्रधान संजीव, डॉ. नाहर सिंह धाकरे, डॉ. अतुल कुलश्रेष्ठ, शीतल प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, सुरेश चंद उपाध्याय, प्रतीक, प्रदीप, पवन कुमार तिवारी, अनिल शर्मा, विमल कुमार, प्रवीन कटारा आदि उपस्थित थे।