लायंस क्लब आगरा अमन का 11 वां अधिष्ठापन समारोह हार्वर्ड पार्क प्लाजा फतेहाबाद रोड पर आयोजित किया गया
जिसमें हमारे मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जितेंद्र सिंह चौहान महिला आयोग की अध्यक्ष लायन बबीता सिंह चौहान इनॉग्रल ऑफिसर मंडल अध्यक्ष लायन स्वाती माथुर प्रथम उपमंडल अध्यक्ष लायन संजीव तोमर के नेतृत्व में नई टीम को अधिष्ठापित किया गया एवं मंडल से पधारे मंडलीय सचिव एसपी सरीन जॉन चेयरपर्सन लीना माथुर भी मौजूद रहे
लायन अमित मित्तल को अध्यक्ष आकाश गर्ग को प्रथम उपाध्यक्ष नितिन गर्ग सचिव एवं अनूप अग्रवाल को कोषाध्यक्ष वर्ष 2024 25 के लिए नियुक्त किया गया
सभा की अध्यक्षता लायन संजीव अग्रवाल अध्यक्ष वर्ष 2023 24 के द्वारा एवं मास्टर ऑफ सेरेमनी लायन संजय अग्रवाल फंक्शन चेयरपर्सन लायन मुदित अग्रवाल के द्वारा की गई
अध्यक्ष लायन अमित मित्तल ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष अधिक से अधिक निरंतर सेवा कार्य करते हुए लायन वाद के उद्देश्य को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा सचिव लायन नितिन गर्ग एवं कोषाध्यक्ष लाइन अनूप अग्रवाल ने अपने अध्यक्ष के प्रत्येक कार्य में संगठित होकर बेहतर कार्य करने की शपथ ली
सभा में पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी संजय अग्रवाल शैलेश अग्रवाल दीपक मित्तल प्रवीण जैन संजीव अग्रवाल ने नई टीम को अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी
क्लब के सम्मानित सदस्य आर कनकने आकाश गर्ग मुदित अग्रवाल संदीप मित्तल रितेश जैन अतुल जैन शिवम अग्रवाल अर्चित अग्रवाल सजल गर्ग अंकित जैन नितिन गोयल व अन्य मौजूद रहे