फेम ने किया नवागत जिलाधिकारी का स्वागत

Spread the love

फेम ने किया नवागत जिलाधिकारी का स्वागत

आज फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती के नेतृत्व में आगरा के नवनियुक्त जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्वागत उनके कलक्ट्रेट स्तिथ कार्यालय पर जाकर किया।

भूपेंद्र सिंह सोबती ने फेम के बारे में जानकारी दी कि फेम एक व्यापारियों का राष्ट्रीय संगठन है जो भारत के 23 राज्यों के 400 जिलों के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता है और सतत उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यरत रहता है।तत्पश्चात बधाई एवं उनके सफल कार्यकाल के लिए फेम की ओर से शुभकामनाएं दीं।

जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित ने सभी का परिचय माननीय जिलाधिकारी से कराया एवं भविष्य में फेम की ओर से प्रशाशन के सहयोग का प्रस्ताव दिया।

माननीय जिलाधिकारी को माला,पटका पहना कर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

माननीय जिलाधिकारी ने भविष्य में फेम के सदस्यों के साथ सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में राजेश खुराना (जिलाध्यक्ष),ब्रजेश पंडित(महामंत्री),धर्मवीर कौशिक (संगठन मंत्री),श्री कृष्ण गोयल,सोनू बघेल,देवेंद्र नलवंशी,नरेंद्र राय,सत्येंद्र राव,आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *