बसंत पंचमी पर महाविद्यालय में हवन का आयोजन

आगरा।संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विधिवत हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना कर ज्ञान, बुद्धि और सद्बुद्धि की कामना की गई।
हवन कार्यक्रम में महाविद्यालय सचिव श्री मनमोहन चावला एवं श्रीमती आशा चावला, निदेशक श्री रविकांत चावला श्रीमती अनु चावला, प्राचार्या डॉ०मोहिनी तिवारी, समस्त प्रवक्तागण ,कर्मचारी तथा छात्राओं ने श्रद्धापूर्वक सहभागिता की। श्री रविंद्र भारद्वाज जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन संपन्न कराया गया जिससे परिसर में आध्यात्मिक एवं सकारात्मक वातावरण व्याप्त हो गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी जनों के लिए प्रसाद वितरण किया गया। महाविद्यालय परिवार ने बसंत पंचमी के इस शुभ अवसर पर छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य, शैक्षणिक प्रगति एवं नैतिक मूल्यों के विकास की कामना की।


