23 दिसंबर को सुबह 10 बजे से बनेगी स्कूली बच्चों की बृहद श्रृंखला

Spread the love

23 दिसंबर को सुबह 10 बजे से बनेगी स्कूली बच्चों की बृहद श्रृंखला

आगरा।पंजाबी विरासत के तत्वाधान मे पिछले 5 साल की तरह 6 वीं साल स्कूली बच्चों की श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारो साहिब जादो एवं माता गुजर कौर को नमन करने के एम जी रोड पर स्पीड कलर लैब से भगवान टॉकीज एवं सुभाष पार्क तक एक साइड बृहद श्रृंखला बनाई जाएगी।यह जानकारी प्रेस वार्ता में उपस्थित पंजाबी विरासत के अध्यक्ष पूरन डावर,कार्यकारी अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं महामंत्री बंटी ग्रोवर ने दी।उन्होंने बताया कि इसमें स्कूली बच्चों की संस्था अप्सा, अस्वा, नप्सा, बोसा, डी आई ओ ऑफिस एवं समाज के स्कूलों का सहयोग मिलेगा। यह श्रृंखला एक साइड होगी और इससे एम जी रोड किसी प्रकार से बाधित नहीं होगा। साथ ही इन्होंने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारो साहिब जादे बाबा अजीत सिंह,बाबा जुझार सिंह ,बाबा जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह जिनकी उम्र क्रमश 17 साल,13 साल,9 साल एवं 7 साल की चार केटेगरी में चारों बच्चों/ बच्चियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सहयोगी स्कूल को प्रशस्ति पत्र एवं सभी बच्चों को स्वल्पाहार दिया जाएगा।प्रत्येक स्कूल के बच्चों के हाथ में चारों साहिबजादो के पोस्टर होंगे।इस बार लगभग 100 से ऊपर स्कूल की भागीदारी हो रही है। प्रेस वार्ता में उपरोक्त तीनों के अतिरिक्त अशोक अरोरा ,रानी सिंह,कुसुम महाजन,हिमांशु सचदेवा,राज कुमार घई, मन्नू महाजन, कुलदीप सिंह कोहली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *