मथुरा- रिफाइनरी में मंगलवार के दिन बड़ा हादसा होने से टल गया, ताजा मामला इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी का है, जहां मथुरा रिफाइनरी में 40 दिवसीय शटडाउन का कार्य पूरा होने पर प्लांट स्टार्ट-अप करने की तैयारियां की जा रही थीं। इसी बीच मंगलवार की शाम 7 बजे के आसपास मथुरा रिफाइनरी की एवीयू यूनिट में फर्नेस ब्लास्ट हो गई, जिसमें 8 लोग झुलस गए। फर्नेस ब्लास्ट में झुलसे हुए घायलों को प्रथम उपचार के लिए मथुरा रिफाइनरी अस्पताल में भेज दिया गया। आग से झुलसे हुए 8 लोगों में से 5 लोगों को मथुरा रिफाइनरी अस्पताल में एडमिट कर लिया गया एवं 3 लोगों को 20 फीसदी से अधिक और 50 फीसदी से कम झुलसने पर बेहतर उपचार के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। फर्नेस ब्लास्ट में झुलसे हुए लोगों में मथुरा रिफाइनरी में कार्यरत कर्मचारी मौहम्मद इरफान एवं कार्यरत अधिकारी राजीव कुमार सहित एक मजदूर शामिल हैं। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा झुलसने वालों में मौहम्मद इरफान हैं, जो लगभग 40 फीसदी तक फर्नेस ब्लास्ट में झुलस गए हैं अन्य दो लोग 20 से 30 फीसदी तक झुलस गए हैं एवं झुलसे हुए अन्य 5 लोगों का उपचार मथुरा रिफाइनरी नगर स्थित मथुरा रिफाइनरी अस्पताल में चल रहा है। रिफाइनरी की एवीयू यूनिट में हुई फर्नेस ब्लास्ट की खबर ने क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया था। साथ ही सोशल मीडिया पर भी मंगलवार की शाम में तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रहीं। अफवाहों की सुनकर मथुरा के डीएम और एसएसपी ने भी मथुरा रिफाइनरी एवं मथुरा रिफाइनरी अस्पताल पहुंचकर मौका मुआयना किया एवं झुलसे हुए लोगों का हालचाल जाना। मथुरा रिफाइनरी की एवीयू यूनिट में हुई घटना पर जिलाधिकारी मथुरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि….
मथुरा रिफाइनरी की एवीयू यूनिट में हुई माइनर फायर की घटना पर मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनु पाठक ने बताया कि मथुरा रिफाइनरी में शटडाउन का कार्य हुआ है, एवीयू यूनिट में स्टार्ट-अप एक्टिविटियां चल रही थीं। इसी दौरान एक माइनर फायर की घटना हो गई, जिसमें 8 लोगों को बर्न इंजरी हुई है, जिनमें से 3 लोगों को बेहतर उपचार के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल रैफर कर दिया गया है एवं अन्य 5 लोगों को उपचार मथुरा रिफाइनरी अस्पताल में किया जा रहा है। मथुरा रिफाइनरी प्रबंधन अपने सभी साथियों के बेहतर उपचार के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
एवीयू यूनिट में स्टार्ट-अप एक्टिविटीज के दौरान हुई माइनर फायर की घटना को 10 मिनट के भीतर मथुरा रिफाइनरी के अग्निशमन विभाग ने कंट्रोल कर स्थिति को नियंत्रण कर लिया था। साथ ही कहा कि एवीयू यूनिट में हुए फायर के कारणों की भी जांच की जा रही है..