डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सांस्कृतिक मार्क्सिज्म पर राष्ट्रीय विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ बृज प्रांत प्रचारक श्रीमान धर्मेंद्र जी, प्रांत संयोजिका महिला समन्वय डॉ रेणुका डंग जी व डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह जी ने भगवान गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह जी ने मुख्य वक्ता और विशिष्ट अतिथि का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचारक श्रीमान धर्मेंद्र जी ने अपने बौद्धिक उद्बोधन में कहा कि सांस्कृतिक मार्क्सवाद एक ऐसी चुनौती है, जो भारत की सांस्कृतिक, धार्मिक, और पारिवारिक संरचनाओं को कमजोर कर रही है। इसे रोकने के लिए आवश्यक है कि भारतीय समाज सांस्कृतिक मार्क्सवाद के षड्यंत्रों को समझे। अपने सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के महत्व को समझते हुए आधुनिकता के साथ संतुलन बनाए। जागरूकता, शिक्षा, और सामूहिक प्रयास ही इस विषैली विचारधारा के प्रभाव को समाप्त कर सकते हैं।
आगरा की जानी मानी आहार विशेषज्ञ डॉ रेणुका डंग ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की भूमिका रखी, उन्होंने कहा कि अपनी परंपराओं को साथ लेकर हमें विकसित होना है, नये गौरवशाली भारत का निर्माण करना है।
डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि युवाओं को अतंराष्ट्रीय विचारों के साथ साथ भारतीय संस्कारों आधारित जीवन अपनाया होगा तो भारत सही मायनों में विश्व गुरु बन सकेगा।
उन्होंने सेमिनार के विषय को समझकर समाज को जागृत करने का आवाहन भी किया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ प्रवल प्रताप सिंह ने किया। डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी जैन ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस के अकादमिक निदेशक डॉ विक्रांत शास्त्री, आगरा विभाग प्रचारक श्री रोहित जी, दैनिक स्वदेश के संपादक मधुकर चतुर्वेदी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षक शिक्षिकाओं व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों की सहभागिता रही।


