डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस में आशियाना महिला समिति द्वारा पब्लिक स्पीकिंग एंड प्रजेंटेशन स्किल पर सेमिनार

Spread the love

डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस में आशियाना महिला समिति द्वारा पब्लिक स्पीकिंग एंड प्रजेंटेशन स्किल पर किया गया सेमिनार का आयोजन

आगरा।डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस में आशियाना महिला समिति द्वारा पब्लिक स्पीकिंग एंड प्रजेंटेशन स्किल पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जहां छात्र छात्राओं व शिक्षकों को प्रभावी संवाद और मंच पर बोलने की कला सिखाई गई।

 

मुख्य अतिथि डॉ एमपीएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्यूशंस के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. मनवीन कौर और रोशनी ट्रस्ट की अध्यक्ष मनोज बल ने‌ कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया।

 

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को पब्लिक स्पीकिंग एंड प्रजेंटेशन स्किल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। यह कौशल उन्हें उनके कैरियर व सामाजिक जीवन में सफलता के शिखर तक ले जा सकता है।

 

मुख्य वक्ता डॉ. विधु गौड़ गुलाटी ने कहा कि आज के समय में सिर्फ ज्ञान ही नहीं, बल्कि सही तरीके से बात कहने की कला भी सफलता की कुंजी है। एक सफल वक्ता बनने के लिए भाषा सरल हो और विचार स्पष्ट हो।‌ छात्र छात्राएं सेमिनार के बाद अत्यंत उत्साहित नजर आये व उन्होंने मुख्य वक्ता डॉ. विधु गौड़ गुलाटी व अन्य अतिथियों से विशेष चर्चा भी की।

 

संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. विक्रांत शास्त्री ने सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर प्रशासनिक निदेशक डॉ. अनूप कुमार गोयल, डॉ एमपीएस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या राखी जैन, आशियाना महिला समिति की डॉ. प्रमिला चावला, डॉ. माया श्रीवास्तव, शारदा गुप्ता, अर्निमा भार्गव, बीना पोद्दार, सरोज गरव, आरती मल्होत्रा, मीरा गुप्ता सहित संस्थान के समस्त डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।