डाॅ० एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के शिक्षक दिवस समारोह में ज्ञान और कृतज्ञता का अनोखा संगम

आगरा।डाॅ० एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के अतुल्य भारत सांस्कृतिक सभागार में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक डाॅ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ एमपीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए० के० सिंह, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन अनूप गोयल, डायरेक्टर एकेडमिक्स विक्रांत शास्त्री तथा प्रधानाचार्या राखी जैन ने डाॅ० राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भगवान श्री गणेश की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
समारोह में विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई, जिसमें भारत देश की प्राचीन गुरुकुल व्यवस्था और राष्ट्रीय शिक्षा नीति को दिखाया गया। इसी श्रृंखला में शिक्षकों द्वारा स्किट प्रस्तुत किया गया, जिसमें दर्शाया गया कि विद्यालय विद्यार्थियों को केवल ज्ञान ही नहीं देता बल्कि उन्हें जीवन में आदर्श नागरिक बनने, लक्ष्य निर्धारित करने और भविष्य की दिशा तय करने में भी मार्गदर्शन करता है। शिक्षकों द्वारा दी गई इस गौरवशाली प्रस्तुति ने स्पष्ट किया कि डाॅ० एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थी आज विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
डॉ एमपीएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए० के० सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को सही राह दिखाने वाले, व्यक्तित्व को निखारने वाले और जीवन को दिशा देने वाले सच्चे दीपस्तंभ शिक्षक ही होते हैं। उन्होंने आचार्य चाणक्य, गुरु वशिष्ठ, गुरु द्रोण और गुरु परशुराम का उदाहरण देते हुए बताया कि एक सच्चे गुरु की शिक्षा से शिष्य साधारण से असाधारण बनकर राष्ट्र को गौरवान्वित करते हैं। शिक्षक केवल ज्ञान का दाता ही नहीं बल्कि संस्कार और राष्ट्रप्रेम का संवाहक भी होता है।
डॉ० एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय एवं इंस्टिट्यूशन के सभी शिक्षकों को डॉ० एमपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह ने प्रशंसा-पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह मेमोरियल अवार्ड यश अग्रवाल, मिलिंद सक्सेना, योगी चाहर, डॉ नितिन जैन, आरजू शर्मा और दीपा शर्मा को प्रशंसा पत्र और ₹2100 की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन अनूप गोयल, डायरेक्टर एकेडमिक्स विक्रांत शास्त्री तथा प्रधानाचार्या राखी जैन सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सम्मानित शिक्षकों को हार्दिक बधाइयाँ दीं। कार्यक्रम का संचालन सौम्या मिश्रा और दीपा शर्मा ने किया।


