लॉयंस क्लब प्रयास का अनोखा प्रयास, वनवासी बालिकाओं के लिए प्रेम और सहयोग से भरा राशन भेंट

Spread the love

लॉयंस क्लब प्रयास का अनोखा प्रयास, वनवासी बालिकाओं के लिए प्रेम और सहयोग से भरा राशन भेंट

 

आगरा। सेवा ही जीवन का सबसे बड़ा धर्म है और इसी उद्देश्य को साकार करते हुए लॉयंस क्लब प्रयास ने सुल्तानगंज की पुलिया स्थित नवीन मंघरानी वनवासी कन्या छात्रावास में रहने वाली पूर्वोत्तर राज्यों की 21 बालिकाओं के लिए एक महीने का राशन उपलब्ध कराया। रविवार को हुए सेवा कार्य के दौरान छात्रावास का वातावरण गीत-संगीत और कृतज्ञता की भावनाओं से सराबोर हो गया।

अध्यक्ष रितेश मांगलिक ने बताया कि इन बालिकाओं की शिक्षा और जीवन निर्वाह में सहयोग करना क्लब के लिए गर्व की बात है। क्लब का प्रयास है कि इन छात्राओं को परिवार जैसा स्नेह और सहयोग मिलता रहे।

पूर्व अध्यक्ष अशु मित्तल ने कहा कि इन मासूम बालिकाओं की मुस्कान ही हमारी सेवा का सबसे बड़ा प्रतिफल है। आटा, चावल, दाल, मेवा सहित आवश्यक खाद्य सामग्री देकर हम उनके जीवन में छोटी सी राहत पहुंचा पाए, यही हमारे लिए संतोष की बात है।

इस अवसर पर बालिकाओं ने गीत-संगीत की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

अखिल भारतीय वनवासी महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. अनुराधा भाटिया और छात्रावास की अध्यक्ष डॉ. प्रतिमा गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से ही छात्रावास में रह रही बेटियों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बनता है।

कार्यक्रम में सचिव सुरभि पाटनी, कोषाध्यक्ष पंकज गर्ग, तनुजा मांगलिक, रीना गर्ग, मोंटू पाटनी, आभा सरीन, रानू अग्रवाल, रचना अग्रवाल, कपिल मगन, अनिल सरीन, आशीष अग्रवाल, अंशुमन बावरी, हिमांशु दौनेरिया आदि उपस्थित रहे।