आगरा।नकली दवा फैक्ट्री भंडाफोड़ का मामला
दवा माफिया को फाइनेंस करने वाले विशाल अग्रवाल की संपत्ति होगी जप्त
नशे के अवैध कारोबार से एकत्रित की है विशाल अग्रवाल ने करोड़ों की संपत्ति–ANTF
संपत्ति जप्तिकरण के लिए अधिकारियों को भेजी गई फाइल
PIT NDPS act में 1 से 3 साल के लिए निरूद्ध होगा विशाल अग्रवाल
SAFEMA act में चल अचल संपति जब्ती करण की होगी कार्रवाई
नकली दवा फैक्ट्री भंडाफोड़ के बाद शासन से विवेचना ANTF को मिली
आगरा हाथरस मुरैना सोनभद्र से गांजा तस्करी में दर्ज है विशाल अग्रवाल पर कई केस
जेल में दवा माफिया विजय गोयल से मुलाकात के बाद किया था फाइनेंस
जेल से छूटने के बाद दवा माफिया विजय गोयल को हवाला के जरिए दिए थे लाखों रुपए
गांजा तस्कर विजय गोयल से फाइनेंस के बाद विजय गोयल ने खोली थी नकली दवा फैक्ट्री
ANTF ने छापेमारी कर फैक्ट्री का किया था भंडाफोड़
8 करोड़ की नकली नशीली दवाएं मशीन सहित 10 लोग हुए थे गिरफ्तार
दूसरी बार थाना सिकंदरा क्षेत्र से पकड़ा गया है दवा माफिया विजय गोयल
1 साल पहले थाना जगदीशपुरा थाना सिकंदरा क्षेत्र में चलती मिली थी फैक्ट्रियां
नकली दवाएं सहित खांसी के सिरप बना रहा था दवा माफिया विजय गोयल