आगराः पत्नी और बेटी की हत्या कर फरार चल रहे अब्दुल राशिद से मुठभेड़, गोली लगनें से घायल
आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी और नौ वर्षीय बेटी की निर्मम हत्या कर फरार चल रहा आरोपी अब्दुल राशिद पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। घटना देर रात पथौली-बिचपुरी नहर के पास हुई, जहां पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी के अनुसार, खतैना निवासी अब्दुल राशिद जयपुर की ओर से आगरा में दाखिल होने की फिराक में था और किसी अन्य स्थान पर भागने की कोशिश कर रहा था। मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने पथौली नहर क्षेत्र में चेकिंग शुरू की। जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लग गई। घायल आरोपी को तुरंत एस.एन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि अब्दुल राशिद ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी और मासूम बच्ची की हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी थी। तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि उसने इस जघन्य हत्या को क्यों अंजाम दिया और वह कहां-कहां छिपा रहा।
पत्नी के सिर पर मारे डंडे और ब्लेड से रेता था बेटी का
गला : पुलिस पूछताछ में अभियुक्त अब्दुल रशीद ने बताया कि मां और बेटी की हत्या करके छत्तीसगढ़ भाग गया था. वहां मजदूरी करता था. अभी वहां काम मिलना बंद हुआ तो खाने को कुछ नहीं बचा. जिस पर वापस आगरा आ गया. पत्नी शबीना अक्सर फोन पर बात करती थी. खाना भी नहीं बनाती थी. जिससे मुझे उस पर शक था. मुझे लगता था कि पत्नी शबीना के किसी और व्यक्ति से संबंध हैं. 5 अप्रैल को शबीना से मोबाइल पर बात करने और शक के चलते झगड़ा हुआ था. मैंने गुस्से में उसकी डंडे से पिटाई की. उसके सिर पर डंडे से कई प्रहार किए. शबीना की आवाज सुनकर पहले पति से पैदा हुई बेटी इनाया चीखी तो उसे भी मारा लिया. मैंने घर में रखे ब्लेड से इनाया का गला रेत दिया. दोनों की हत्या करके कमरे में दोनों के शव बंद करके मकान का ताला लगाकर भाग गया था.
आगरा से दीपक कुशवाह हिंदुस्तान वॉयस18 की रिपोर्ट