आगरा को मिला पहला जापानी जल उद्यान, संजय पार्क में हरियाली और सौंदर्य का अनोखा संगम

Spread the love

आगरा को मिला पहला जापानी जल उद्यान, संजय पार्क में हरियाली और सौंदर्य का अनोखा संगम

आगरा। शहर की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य को नई पहचान देने की दिशा में सफायर लायंस क्लब प्रयास ने एक और अनूठा कदम बढ़ाया है। संजय प्लेस स्थित संजय पार्क में क्लब द्वारा तैयार किए गए जापानी जल उद्यान का लोकार्पण मंगलवार को भव्य समारोह के साथ किया गया। आकर्षक लिली पूल, दुर्लभ जल पौधों और रंग-बिरंगे पुष्पों से सजा यह उद्यान आगरा शहर को एक नई सौगात प्रदान करता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय अजय भार्गव, उपनिदेशक उद्यान विभाग रजनीश पांडे, उद्यान विशेषज्ञ डॉ. मुकुल पंड्या, एड. केसी जैन, लवली कथूरिया और डेजी गुजराल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व पौधारोपण कर समारोह का शुभारंभ किया।

क्लब अध्यक्ष रीतेश मांगलिक, सचिव सुरभि पाटनी और कोषाध्यक्ष पंकज गर्ग ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष अशु मित्तल ने जानकारी दी कि आगरा शहर में पहली बार जापानी जल उद्यान की स्थापना लायंस क्लब प्रयास द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि क्लब हरियाली और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए निरंतर नए प्रयोग कर समाज में कीर्तिमान स्थापित करता आया है।

उद्यान विशेषज्ञ डॉ. मुकुल पंड्या ने विस्तार से बताते हुए कहा कि जापानी जल उद्यान का स्वरूप धीरे-धीरे उभरकर सामने आ रहा है। उद्यान में तीन प्रजातियों के 130 बाँस, 10 क्रिनम गिगांटियम, 45 रसेलिया, 20 मोगरा (जैस्मिनम सांबक), 15 मुर्राया एक्सोटिका, 10 गोल्डन बॉटल ब्रश टोपियरी, 50 विभिन्न रंगों की कैना, 2 एकलिफा, 30 पपायरस, 4 कृष्ण कदंब वृक्ष, 3 टाइफा लक्ष्मणा, 3 थालिया डीलबेटा सहित 400 से अधिक पौधों का रोपण किया गया है।

इसके अलावा नायम्फिया गिगांटिया, नायम्फिया किंग ऑफ सियाम, नायम्फिया पुत्ररक्षा और नायम्फिया कोलोराडो जैसी विदेशी प्रजातियों की सुंदर वॉटर लिली भी लगाए गए हैं।

उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि यहां एक सुंदर लिली पूल तैयार किया गया है, जिसमें वॉटर लिली और कमल की विभिन्न प्रजातियाँ विकसित हो रही हैं। पूल को सुरक्षित रखने के लिए उसके चारों ओर प्लास्टिक की जाली भी लगाई गई है।

अध्यक्ष रीतेश मांगलिक ने कहा कि भविष्य में रंग-बिरंगी घासों को जोड़कर इस उद्यान को और भी आकर्षक रूप दिया जाएगा।

उपनिदेशक उद्यान विभाग रजनीश पांडे ने कहा कि लायंस क्लब प्रयास का यह अभिनव प्रयोग न केवल आगरा बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। उद्यान विभाग इसकी संरचना और संरक्षण के लिए पूर्ण सहयोग देगा।

समारोह की व्यवस्थाएं तनुजा मांगलिक ने संभालीं। इस अवसर पर रीना गर्ग, मयूरी मित्तल, आशु जैन, अलका सिंघल, दीप सिंघल, आभा सरीन, अनिल सरीन, प्रियंका अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, कपिल मगन, हरीश बत्रा, रचना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।