आगरा जॉन पुलिस ने लॉन्च किया *आगरा जॉन इंटरएक्टिव एप*

Spread the love

आगरा जॉन पुलिस ने लॉन्च किया *आगरा जॉन इंटरएक्टिव एप*

आगरा। एडीजी जॉन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने आज *आगरा जॉन इंटरएक्टिव एप* लॉन्च किया जो आगरा जोन के सातों जनपद यानी मथुरा फिरोजाबाद मैनपुरी अलीगढ़ एटा हाथरस और कासगंज में लागू होगा.। इसके ऐप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी सूचना दर्ज कर सकेगा और संबंधित अधिकारी उसका त्वरित निराकरण करेगा। इस ऐप के तीन फीचर्स हैं । एडीजी जॉन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि पहले फीचर में ट्रैफिक जाम की सूचना देने के लिए सूचनाकर्ता को ट्रैफिक जाम का फोटो, ऐप पर अपलोड करना होगा जिसके बाद ट्रैफिक जाम की रिपोर्ट स्वत ही जनपद के एसपी ट्रैफिक या को ट्रैफिक के पास पहुंच जाएगी। दूसरे फीचर में मोबाइल गुम होने की सूचना शिकायतकर्ता को ऐप में दिए गए प्रारूप में भरनी होगी इसके बाद जनपद के नोडल अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट स्वत ही चली जाएगी। ऐप के तीसरे फीचर की मदद से आगरा जोन में क्राइम इवेंट होने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति अपनी लोकेशन के अनुसार अपने सबसे नजदीकी पुलिस थानों का विवरण एवं मोबाइल नंबर प्राप्त कर पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *