आगरा थाना न्यू आगरा क्षेत्र के एसआरके मॉल का मामला ।
दिनांक 25 रात्रि 9:30 बजे तीन चार अज्ञात लोग जो शो देख रहे थे शौ समाप्त होने के बाद बाहर निकलते समय माँल के शीशे तोड़ना शुरू कर दिया जिससे गैलरी के शीशे टूटकर नीचे मॉल एंट्री के रास्ते पर गिरे जिससे कई लोग घायल भी हो सकते थे ।
माँल की सिक्योरिटी ने जब इन लोगों से इस बात का विरोध किया तो यह लोग उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनसे मारपीट पर उतारू हो गए और फोन कर अपने कुछ साथी जो की क्रेटा कार लेकर आए थे उनके साथ पुलिस के सामने ही मारपीट करना शुरू कर दिया ।
पीड़ित प्रदीप शर्मा के मुताबिक सभी लोगों के हाथ में धारदार हथियार और सरिया से संदीप भारद्वाज और गार्ड योगेश पर हमला कर दिया ।
सीसीटीवी में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि आरोपी पुलिस के सामने ही कर रहे हैं मारपीट ।
मारपीट में दो लोग हुए घायल ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेटा कार सहित चार लोगों को किया गिरफ्तार कुछ लोग भागने में हुए सफल ।
मामले में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है ।