आगरा व्यापार मंडल का तृतीय विशाल रक्तदान शिविर 31 अगस्त को  रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज में लगेगा रक्तदाताओं का मेला 

Spread the love

आगरा व्यापार मंडल का बड़ा संकल्प : अब ‘अपना घर’ भरतपुर को वर्षभर मिलेगा रक्त सहयोग

 

आगरा व्यापार मंडल का तृतीय विशाल रक्तदान शिविर 31 अगस्त को

रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज में लगेगा रक्तदाताओं का मेला

 

आगरा। समाज सेवा की नई मिसाल पेश करते हुए आगरा व्यापार मंडल ने यह घोषणा की है कि वह भरतपुर स्थित अपना घर में रह रहे निराश्रितों और असहाय जनों के लिए पूरे वर्ष रक्त की कमी को पूरा करेगा। इसके लिए मंडल ने लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।

मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल अपने पदाधिकारियों के साथ अपना घर, भरतपुर पहुंचे। उन्होंने संचालक डॉ. बीएम भारद्वाज और डॉ. माधुरी भारद्वाज को आगामी 31 अगस्त को रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाले तृतीय विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

इस अवसर पर पदाधिकारियों ने अपना घर परिसर का अवलोकन किया। यहां करीब 6500 से अधिक निराश्रित, असहाय और वंचित लोग आश्रय और सेवा पा रहे हैं। मात्र छह माह के शिशु से लेकर वृद्धावस्था तक हर वर्ग को यहाँ शिक्षा, चिकित्सा और जीवनयापन की सुविधाएं समाज के सहयोग से उपलब्ध कराई जाती हैं।

अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा ही व्यापार मंडल की सबसे बड़ी पहचान है। हमें गर्व है कि हम ‘अपना घर’ जैसी पुण्यस्थली के साथ जुड़कर वर्षभर रक्त सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही आगरा व्यापार मंडल के सदस्य अपना घर की आजीवन सदस्यता ग्रहण करेंगे।

इस अवसर पर आगरा व्यापार मंडल से उपाध्यक्ष नरेंद्र बंसल, संदीप गुप्ता, राजेश अग्रवाल, मंत्री बृजमोहन रैपुरिया, राजीव गुप्ता, दुष्यंत गर्ग आदि मौजूद रहे।