नृत्य की ताल दे सकती है मानसिक अवसाद को मात, बस थाेड़ा झूमने की है जरूरत
− आगरा के पहले मेंटल हेल्थ कार्निवल का हुआ शुभारंभ, सात दिवसीय आयोजन में विशेषज्ञ देंगे खुश रहने के टिप्स
− पुणे से आयीं तनु गजबी ने पहले दिन दिया नृत्य के माध्यम से तनावमुक्त रहने का मंत्र, बोलीं बस झूमिए और खुश रहिए
− मानसिक स्वास्थ को समर्पित संस्था फीलिंग्स माइंड्स विमल विहार, सिकंदरा− बोदला रोड में चल रहा है कार्निवल
− संस्थापक एवं निदेशक अंतर्राष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक डॉ चीनू अग्रवाल बोलीें भारत बना आत्महत्या करने वालों की राजधानी
आगरा। बात है बस इतनी सी कि खुश रहना है और खुश रहने के लिए सबसे कारगर है चिंता से मुक्त रहें और चिंता को बेताल करने की क्षमता रखती हैं नृत्य की ताल।
आगरा में पहली बार आयोजित हुए मेंटल हेल्थ कार्निवल में ये गुरु मंत्र दिया गया पुणे से पधारीं विशेषज्ञ तनु गजबी द्वारा।
मानसिक स्वास्थ्य को समर्पित संस्था फीलिंग्स माइंड्स द्वारा विमल विहार, सिकंदरा बोदला रोड स्थित कार्यालय पर आगरा का पहला मेंटल हेल्थ कार्निवल आयोजित किया गया। रविवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉ सुशील गुप्ता विभव, कुमाउं विवि की डीन डॉ अनुराधा शुक्ला, संस्था की संस्थापक एवं निदेशक अंतर्राष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक डॉ चीनू अग्रवाल, डॉ रविंद्र अग्रवाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्निवल का शुभारंभ किया।
आयोजन के संदर्भ में डॉ चीनू अग्रवाल ने कहा कि सनातन काल से आधुनिक युग तक मानसिक शांति के लिए प्रयास होते रहे हैं। किंतु फिर भी विडंबना है कि हमारा स्वर्णिम भारत विश्व गुरु के स्थान पर आज आत्महत्या के मामले में विश्व की राजधानी बन चुका है। यहां सर्वाधिक तनावग्रस्त लोगों की संख्या है, जबकि हमारे पास बहुत सी विधाएं हैं जिनके माध्यम से हम तनाव मुक्त रह सकते हैं। उन्हीं विशेष विधाओं से आगरावासियों को परिचित कराना कार्यक्रम का उद्देश्य है।