फिर चमकी आगरा की यदव फैमिली, द्वितीय आरएबीएसएआई एयर राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप में जीते कई पदक

Spread the love

 

फिर चमकी आगरा की यदव फैमिली, द्वितीय आरएबीएसएआई एयर राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप में जीते कई पदक

आगरा। आगरा की यदव फैमिली ने एक बार फिर शूटिंग के क्षेत्र में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम रोशन किया। 11 और 12 अक्टूबर को आगरा में आयोजित द्वितीय आरएबीएसएआई (RABSAI) एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैम्पियनशिप में इस परिवार के चारों सदस्यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता वर्ल्ड रिमफायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट फेडरेशन से संबद्ध आरएबीएसएआई द्वारा वन यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी बालूगंज में आयोजित की गई थी। आयोजन का संचालन राजत विज और हिना विज के सक्षम निर्देशन में किया गया।

प्रतियोगिता में यादव परिवार के चारों सदस्यों ने शानदार निशानेबाज़ी और खेल भावना का परिचय देते हुए निम्न उपलब्धियाँ हासिल कीं—

• पियुषिका यादव, दो बच्चों की माँ, ने महिला वर्ग (20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में अद्भुत सटीकता और स्थिरता का प्रदर्शन करते हुए 472/500 अंकों के साथ स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता।

• वेदार्य सिंह यादव, आयु 12 वर्ष, कक्षा 6 (सेंट पीटर्स स्कूल) के छात्र, ने अंडर-18 कैटेगरी में 224/250 अंक अर्जित कर रजत पदक (Silver Medal) हासिल किया।

• अद्वैत सिंह यादव, आयु 10 वर्ष, कक्षा 4 (सेंट पीटर्स स्कूल) के छात्र, ने 219/250 अंक के साथ कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

• मधुकर यादव, पिता, ने पुरुष वर्ग (20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में 469/500 अंक अर्जित कर कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम किया।

अध्यक्ष रजत विज ने बताया कि यादव परिवार का यह शानदार प्रदर्शन न केवल आगरा शहर के लिए गौरव का विषय बना, बल्कि इसने यह भी सिद्ध किया कि नई पीढ़ी में शूटिंग जैसे अनुशासित खेल के प्रति उत्साह और क्षमता तेजी से बढ़ रही है।

विशेष रूप से वेदार्य और अद्वैत की उपलब्धियाँ भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन की संभावनाएँ उजागर करती हैं।