
आगरा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा कालेज इकाई द्वारा कालेज में चल रही अनियमितताओं को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। लॉ के विद्यार्थियों के लिए तत्काल मूट-कोर्ट खुलवाना, LLB एवम BALLB के एडमिशन की सूची, बाहरी लोगो पर प्रतिबंध लगाते हुए आईडी कार्ड चेक करके प्रवेश, सभी शिक्षक क्लास लेने जाए एवम सभी विभागों के बाहर टाइम टेबल चस्पा किया जाए, छात्राओं के लिए GCR (girls common room), कालेज में व्यवस्थित कैंटीन, साइबर कैफे, परिसर की सफाई रूपी 9 सूत्रीय मांगपत्र प्राचार्य को दिया एवम तत्काल कार्यवाही करने की मांग की और 3 दिन का समय दिया और ऐसा ना होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। कालेज अध्यक्ष आकाश राणा ने कहा कि कालेज समस्याओं का अड्डा बन गया है यहां ना कक्षाएं लगती है और ना ही कालेज परिसर में पठन-पाठन का माहौल है जो की बहुत ही दुख की बात है। कालेज मंत्री माही सिंह ने बताया कि कई वर्षो से मूट कोर्ट बंद पड़ा है लॉ का विद्यार्थी बिना मूट कोर्ट के कैसे अपनी पढ़ाई को पूरी करेगा छात्राओं के लिए ना स्वच्छ टॉयलेट है और ना कोई GCR की व्यवस्था इसी कारण आज विद्यार्थी आगरा कालेज में एडमिशन लेने से कतरा रहा है।
- महानगर सहमंत्री हर्ष चौधरी ने कहा कि अगर इन बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी और जब तक व्यवस्थाएं ठीक नहीं होती है तब तक हम शांत बैठने वाले नहीं है। इस दौरान महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव, श्वेता गोयल भूमिका शर्मा, हिमांशी निहारिका, भुवनेश उपाध्याय,प्रतिपाल चाहर, जितेंद्र, गौरव, पियूष, विशाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


