ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन स्वर्णकार समाज आगरा आतंकवादियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन निकाला कैंडल मार्च

Spread the love

ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन स्वर्णकार समाज आगरा आतंकवादियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन निकाला कैंडल मार्च

आगरा।ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन स्वर्णकार समाज आगरा के नेतृत्व में हाल ही में पहलगाम, कश्मीर में हुई आतंकी घटना में शहीद हुए 26 हिन्दू श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा एवं कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी संवेदना प्रकट की।

 

कैंडल मार्च स्पीड कलर लैब से शहीद स्मारक तक निकाला गया। इस दौरान लोगों ने शहीदों के सम्मान में मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

 

जिसमें जिला अध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई जाए, जो देश आतंकवाद को पोषित करता है, मानवता और सिद्धांतों से कोसों दूर है, उसका पूरी मजबूती से मुकाबला होना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। सभी ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करना होगा। सरकार द्वारा पाकिस्तान की इस कायरता का सख्त जवाब दिया जाए।

जिला अध्यक्षा शालिनी वर्मा ,महानगर अध्यक्षा कीर्ति वर्मा पूर्व पार्षद जितेंद्र वर्मा, प्रेमा वर्मा धर्मेंद्र वर्मा नीलम सिंह कीर्ती सोनी नीलम सोनी मनोज वर्मा ललित वर्मा,सोनू वर्मा ऊषा वर्मा , संदीपा वर्मा, ख़ुशबू अग्रवाल, तन्वी वर्मा,मानसी वर्मा , सुनील कुमार, आनन्द वर्मा एवं अन्य साथी उपस्थिति रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *