गुरुकुल किड्ज़ एकेडमी में क्रिसमस के साथ साथ तुलसी पूजन दिवस भी मनाया।

आगरा।आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 4 ऐ में स्तिथ गुरुकुल किड्ज़ एकेडमी में क्रिसमस के साथ साथ तुलसी पूजन दिवस भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया I इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता जौहरी जी ने सभी बच्चो को क्रिसमस तथा तुलसी पूजन दिवस के बारे में बताया उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को हर जानकारी देनी चाहिए, उनको क्रिसमस का भी पता हो और वे तुलसी का महत्व भी समझें । स्कूल के सभी नन्हे-मुन्ने बच्चो ने बातों को बहुत ही ध्यान से सुना I
स्कूल कि वाईस प्रिंसिपल श्रीमती राधा मिश्रा जी के निर्देशन में दोनों ही संस्कृतियों का बहुत ही सुन्दर मेल दिखा ।
उन्होंने बताया कि कोई भी धर्म छोटा या बड़ा नहीं होता सबका अपना महत्व होता है । हमको क्रिसमस भी मनाना चाहिए लेकिन अपनी भारतीय संस्कृति को भी नहीं भूलना चाहिए । इसी सोच को रखते हुए उन्होंने स्कूल में क्रिसमस के साथ साथ तुलसी पूजन दिवस का भी आयोजन किया ।
स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने सैंटा क्लॉज़ और फैरी का रूप धारण किया और बहुत सुन्दर तथा मन मोहक प्रस्तुतियां पेश की I क्रिसमस ट्री के सामने खड़े होकर सभी नन्हे-मुन्ने बच्चो ने विश मांगी तथा सेंटा क्लोज़ ने सभी बच्चो को उपहार दिए तथा उनके साथ खूब जमकर मौज मस्ती की I
एकेडमी के मैनेजर श्री दिलीप जौहरी जी ने सभी लोगों को आश्वासन दिया की वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का प्रयत्न करेंगे जिससे की वे अपने जीवन में सफल बने और बताया की वे आगे भी इस तरह के कार्यकमो का आयोजन करते रहेंगे I
विद्धयार्थीयो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्रीमती दीप्ति शर्मा, श्रीमती नेहा सचदेव, सोनम शर्मा, हरिप्रिया, मानवी, तथा रश्मि आदि अध्यापिकाओं का भी ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया I


