
मिशन शक्ति 05 के तहत आगरा वनस्थली विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
आगरा।वनस्थली विद्यालय में मिशन शक्ति 05 के तहत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी एत्मादपुर श्री देवेश सिंह तथा थाना प्रभारी श्री आलोक कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती से श्री निकुंज तिवारी, श्री मोहित वर्मा, एवं श्री विवेक यादव ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल, डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल, को-चेयरमैन श्रीमती रीना जालान, को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चंद्रा, तथा प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान भी उपस्थित रहीं।
🗣️ अतिथियों के विचार
एसीपी श्री देवेश सिंह ने कहा —
> “मिशन शक्ति महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए एक सशक्त पहल है। हमें समाज में ऐसा माहौल बनाना है जहाँ हर लड़की निडर होकर अपने सपने पूरे कर सके।”
थाना प्रभारी श्री आलोक कुमार ने कहा —
> “हर बच्ची को अपने अधिकारों और कानूनी सहायता की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है। ज़रूरत पड़ने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें।”
क्रीड़ा भारती के श्री निकुंज तिवारी ने कहा —
> “शारीरिक सशक्तिकरण के साथ मानसिक आत्मविश्वास भी जरूरी है। खेल और अनुशासन हमें आत्मरक्षा के लिए मजबूत बनाते हैं।”
श्री मोहित वर्मा ने कहा —
> “लड़कियाँ किसी से कम नहीं हैं। जब हम खुद पर भरोसा करते हैं, समाज भी हमें सशक्त मानता है।”
श्री विवेक यादव ने कहा —
> “मिशन शक्ति जैसी योजनाएँ तभी सफल होंगी जब हर व्यक्ति अपने आस-पास की बेटियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बने।”
चेयरमैन श्री वी.के. मित्तल ने कहा
> “विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रम आवश्यक हैं जो बच्चों में जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाएँ।”
डायरेक्टर श्री मनीष मित्तल ने कहा
> “हमारा लक्ष्य है कि विद्यालय की हर बालिका शिक्षित, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बने।”
को-चेयरमैन श्रीमती रीना जालान ने कहा —
> “मिशन शक्ति हमें यह सिखाता है कि समाज में महिलाओं का सम्मान और समानता सबसे महत्वपूर्ण है।”
को-डायरेक्टर डॉ. स्वाति चंद्रा ने कहा —
> “ज्ञान और जागरूकता ही सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है।”
प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल चौहान ने कहा —
> “विद्यालय परिवार मिशन शक्ति के संदेश को हर छात्रा तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
📞 महिला सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर
महिला हेल्पलाइन: 1090
आपातकालीन सेवा: 112
बाल हेल्पलाइन: 1098
एम्बुलेंस सेवा: 108
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और यह संकल्प लिया गया कि “मिशन शक्ति का संदेश हर घर, हर बच्ची तक पहुँचाया जाएगा।”


