समर कैम्प में नियम विरुद्ध ड्यूटी लगाने से आक्रोशित शिक्षामित्रों ने किया खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन ।
शिक्षामित्रों का शोषण बर्दास्त नहीं करेगा संगठन वीरेन्द्र छौंकर ।

आगरा।खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अछनेरा पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर के नेतृत्व में समर कैंप में नियम विरुद्ध मनमाने ढंग से लगायी गयी ड्यूटी को लेकर प्रदर्शन किया गया तथा समस्याओं को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में डाक में रिसीव करा दिया तथा मांगें पूरी न होने पर ड्यूटी का बहिष्कार करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गयी है जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा है कि किसी भी शिक्षामित्र का शोषण नहीं होने दिया जाएगा जरूरत पड़ी तो संगठन आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा ।
प्रमुख माँग ।
1:- किसी भी शिक्षामित्र की ड्यूटी उसकी बगैर सहमति के न लगाई जाए तथा कार्यरत ग्रामपंचायत में लगाई जाय जिससे कि आने जाने में असुविधा न हो ।
2:- शारीरिक रूप से अस्वस्थ तथा दिव्यांग शिक्षामित्रों को ड्यूटी से मुक्त रखा जाय।
3:-समर कैम्प आयोजित होने बाले विद्यालयों के प्रधानाध्यपक को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए जाए तथा फस्टेड किट की व्यवस्था की जाय ।
4:-समर कैम्प आयोजित होने बाले विद्यालयों में पीने के लिए ठंडे पानी था बिजली की व्यवस्था की जाए ।
5:-वर्तमान तापमान को दृष्टिगत रखते हुए समर कैंप संचालन का समय सुबह 7 बजे से 8:30 तक निर्धारित किया जाय।
6:- जो बच्चे समय कैम्प में सम्मिलित होना चाहते हैं उनके अभिभावकों से लिखित में स्वीकृति ली जाए ।
7:- शिक्षामित्रों की ड्यूटी उनकी स्वेच्छा अनुसार ही लगाई जाए किसी के ऊपर जबर्दस्ती न थोपी जाए ।
चेताबनी जारी करते हुए कहा यदि संगठन की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक बिचार नहीं किया जाता है तो संगठन विवश होकर समर कैंप का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगा ।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विजयपाल नरवार,अशोक कुमार,ओमवीर सिंह सिंह,वीरेन्द्र सिकरवार,चंद्रशेखर,हरिकिशन सिंह, हरेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मनीषा यादव,कमलेश,सुनीता,भूदेव सिंह, रमेशचंद शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र जादौन,ओमप्रकाश, कुमेर सिंह, खजान सिंह इंदौलिया, महेंद्र सिंह, सौरव यादव,बच्चू सिंह सहित दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।


