विवेकानंद परिसर में सम्पन्न हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प शील की व्यवस्था बैठक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर की अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन की महत्वपूर्ण व्यवस्था बैठक स्वामी विवेकानंद परिसर के सेठ पदम चंद जैन के मुख्य सभागार में सम्पन्न हुई बैठक का विधिवत शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मनोज नीखरा,प्रांत संगठन मंत्री श्री अंशुल श्रीवास्तव ,महानगर अध्यक्ष डॉ राजेश कुशवाहा महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल, द्वारा ज्ञान की देवी मां शारदे एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने बताया कि अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन एक प्रकल्प है जिसकी शुरूआत 1967 में हुई थी इस के अंतर्गत पूर्वोत्तर के सातों राज्यों से हमारे मध्य हर वर्ष आते हैं। इस यात्रा में वे अलग भाषा अलग वेश फिर भी अपना एक देश इस पंक्ति का असली मायने जान ने का प्रयास करते हैं भारत एक ऐसा देश है जो अनेकता में एकता की परिभाषा का साक्षात् प्रमाण है और हमारी भाषा, वेश अलग हो सकता है लेकिन हम सभी का देश हम सभी का ध्येय एक ही है ।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 29 जनवरी से 1 फरवरी तक पूर्वोत्तर से आने वाले 30 छात्रों का समूह हम सब के मध्य हमारे और आप जैसे मेजबान परिवारों में हमारे साथ रहेंगे ।
बैठक का संचालन विश्विद्यालय अध्यक्ष नितिन दुबे ने किया

प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने कहा कि ये SEIL प्रकल्प विद्यार्थी परिषद द्वारा जब प्रारंभ किया तब किसी को भी ये नहीं लगा था कि आने वाले समय में पूर्वोत्तर की तस्वीर बदलने का कार्य करेगा आज जब ये सारे छात्रों का समूह हमारे मध्य आता है और हमारे साथ इस यात्रा के दौरान जब मेजबान परिवार में समय व्यतीत करते हैं तो अपने आप अनुभूति होती है कि ये परिवार भी हमारे अपने परिवार हैं ।
जब हम सब को ये अवसर प्राप्त हुआ है उनकी मेजबानी का तो इस यात्रा को हम सब को यादगार बनाने का कार्य करना है ।
बैठक में मुख्य रूप से महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सिंह प्रांत शोधकार्य प्रमुख प्रियंका तिवारी,सुब्रत,सुमित,कर्मवीर,दक्ष,उमंग,श्वेता, टीना,माही,तपस्या,अनन्या,हर्ष,गुलशन,प्रथम,आशीष,चिराग,पीयूष,विमल मुकुल,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


