डार्क केबिन’ वाले कैफों में चल रहा था ‘गंदे काम’ का काला कारोबार
◆ मुजफ्फरनगर के दो कैफों के अंदर से लड़कों संग पकड़ी गई कम से कम 20 लड़कियां
◆ पकड़ी गई लड़कियों में अधिकांश स्कूल-कॉलेज की छात्राएं
◆ सबसे ज़्यादा मुज़फ़्फ़रनगर के सबसे चर्चित कॉलेज की छात्राएं शामिल
◆ रेस्टोरेंट के केबिन, डस्टबीन और सोफों के अंदर से यूज्ड कंडोम एवं बीयर की ख़ाली केन बरामद
◆ पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में मिली लड़कियों समेत लड़कों को हिरासत में लिया
◆ ‘फ्री फायर कैफ़े’ और ‘कैफ़े कॉर्नर’ के नाम से संचालित हो रहे थे दोनों ‘डार्क केबिन रेस्टोरेंट’
◆ सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ सिटी व्योम बिंदल के नेतृत्व में पुलिस ने मारा छापा
◆ पकड़े गए लड़के-लड़कियों को थाने पहुंचाने के लिए पुलिस को बुलवानी पड़ी कई अतिरिक्त गाड़ियां
◆ सिविल लाइन थाना इलाके के महावीर चौक पर स्थित स्वरूप प्लाज़ा बिल्डिंग का मामला