राजा दशरथ के निवास पर सियाराम के भजनों संग गूंजे जयकारे

Spread the love

 

राजा दशरथ के निवास पर सियाराम के भजनों संग गूंजे जयकारे

 

राजा दशरथ (संतोष शर्मा के निवास पर आयोजित किया गया कीर्तन, रामलीला कमेटी सहित शहर भर के श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ लिया भाग

 

आगरा। श्रीहरि के विभिन्न स्वरूपों की भक्ति का समागन। राधा-कृष्ण और सियाराम के भजनों पर भक्ति में झूमते श्रद्धालू, जहां श्रीराधे और श्रीराम चंद्र के जयकारे भी खूब गूंजे। आज कुछ ऐसा ही नजारा था, राजा दशरथ के निवास बाग फरजाना में। जहां कीर्तन का योजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजा दशरथ व रानी कौशल्या के स्वरूप संतोष शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ललिता शर्मा ने विध्नविनाशक श्रीगणेश का पूजन कर किया।

घर में पधारो गजानन जी… गणेश वंदना के साथ प्रारम्भ हुए कीर्तन में रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया…, सजा दो घर को दुल्हन सा, अवध में राम ए हैं…, आज तो होवे शुभ कार्य बधी होवे…, राधिकार गोरी से बिरज की छोरी से, मैया करादे मैरो ब्याह…, करजारे ते मोटे मोटे नैंन… जैसे भजनों पर हर श्रद्धालू भक्ति के सागर में डूबा नजर आया। डॉ. मंजरी शुक्ला के भजनों पर हर कोई मुग्ध हो गया। वहीं श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के इस कार्यक्रम में खूब नृत्य भी किया। श्रीगमेश की आरती के साथ कार्यक्रम का विश्राम हुआ। सभी भक्तों को प्रदा वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रामलीला कमेटी के महामंत्री रवि अग्रवाल, राजा जनक प्रमोद गुप्ता, डॉ. एमएल दीक्षित, डॉ. डीवी शर्मा, कान्ता माहेश्वरी, नितिन अग्रवाल, गौतम सेठ, मनोज गुप्ता, मंजीत सिंह, विकास जैन, अभिनव भार्गव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *