फंडामेंटल क्लासेस द्वारा आयोजित की गई अवार्ड सेरेमनी, मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित होता देख अभिभावकों के खिले चेहरे

Spread the love

 

सफलता का मंत्र क्षमताओं को पहचानिए, कमियों को दूर करिएः केशव चौधरी

फंडामेंटल क्लासेस द्वारा आयोजित की गई अवार्ड सेरेमनी, मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित होता देख अभिभावकों के खिले चेहरे

आगरा। सफलता का मंत्र हर क्षेत्र में एक ही है। अपनी क्षमताओं को पहचानिए और कमियों को दूर करिए। लगातार सही दिशा में प्रयास और अच्छा मार्गदर्शन सफलता के लिए बहुत जरूरी है। आरबीएस कालेज के रॉव कृष्ण पाल सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित फंडामेंटल क्लासेस की अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि केशव कुमार चौधरी ने अपने वक्तव्य देते हुए विद्यार्थियों को सफल व उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लगभग दो दर्जन से अभिक बच्चों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम अवार्ड दिशा सिंह, द्वितीय दृष्टि सिंह, देवांश ओसवाल, व तृतीय स्थान पर तृषा विनायक रहीं।

सभी अतिथियों का स्वागत फंडेमेंटल क्लासेस के निदेशक पवन धानवानी व आरडी सर ने सभी अतिथियों का स्वागत शॉल व माला पहनाकर किया। विशिष्ठ अतिथि (सुल्तानपुर केएनआईटी के निदेशक) प्रो. राजीव उपाध्याय ने अच्छे दोस्त और शिक्षक उस रबर की तरह हैं जो आपके जीवन की गलतियों को मिटाने का काम करते हैं। इसलिए हमेशा अच्छे लोगों के सम्पर्क में रहे और पेंसिल की तरह खुद को शार्प बनाए रखने के लिए निरन्तर मेहनत करते रहें। यूपी एसएसएससी के सदस्य अखण्ड प्रताप सिंह ने अभिभावकों से कहा कि खुद के बजाय बच्चों को निर्णय लेने दें कि उन्हें किस दिशा में आगे बढ़ना है। इस अवसर पर कर्नल डॉ. यूसी दुबे, राकेश सिंह भदौरिया, आलोक शंकर मुद्गल, मोहित दीक्षित को स्मृति चिन्ह व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। संचालन डॉ. संतोष शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *